India's two wicketkeepers announced for T20 World Cup 2024, Ishan-Sanju on permanent leave

Team India: टी-20 विश्वकप 2024 का आयोजन जून में होना है। भारतीय टीम (Team India) इसकी तैयारी में लगी है। भारतीय चयनकर्ता आईपीएल (IPL) के बीच में टीम का चयन केरेंगे। सबसे बड़ी चिंता का विषय भारतीय के लिए विकेट कीपर के चयन को लेकर है।

फिलहाल भारत टीम (Team India) के पास विकेट कीपर की भरमार है, लेकिन टी-20 की टीम में कौन सा विकेट कीपर फिट बैठेगा इसको लेकर परेशानी है। क्योंकि लगभग सभी विकेटकीपर टॉपऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन भारतीय टीम (Team India) को लोअरऑडर में बैटिंग करने वाला चाहिए। ऐसे में संजू सैमसन (Sanju Samson) और ईशान किशन (Ishan Kishan) का पत्ता लगभग कट चुका है। क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी टॉप आर्डर में बल्लेबाजी करते हैं।

Advertisment
Advertisment

इन दोनों विकेट कीपर बल्लेबाज के चुने जाने की संभावना कम होने के बाद दो विकेट कीपर बल्लेबाज के लिए टी-20 विश्वकप की टीम में रास्ता साफ होता दिख रहा है। आगे आपको बताते हैं आखिर वे कौन दो विकेटकीपर हैं जिसका टी-20 विश्वकप खेलने का सपना पुरा होगा।

केएल-जितेश को मिल सकता है मौका

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत के दो विकेटकीपर का हुआ ऐलान, ईशान-संजू की परमानेंट छुट्टी 1

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केल राहुल (KL Rahul) और जितेश शर्मा ( Jitesh Sharma) का टीम में चयन हो सकता है। अगर राहुल का आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन रहता है तो विश्वकप का टिकट मिल सकता है। क्योंकि राहुल वनडे में निचलेक्रम में बल्लेबाजी करते हैं ऐसे में राहुल टी-20 में भी निचलेक्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं।

राहुल ने 72 मैचों में 139 की स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं। वहीं बात जितेश शर्मा की हो तो जितेश भी निचलेक्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। अफगानिस्तान सीरीज के दौरान जितेश ने निचलेक्रम में बल्लेबाजी की थी। जितेश ने अबतक 9 मैच में 147 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

 खराब प्रदर्शन बना संजू के लिए बाधा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत के दो विकेटकीपर का हुआ ऐलान, ईशान-संजू की परमानेंट छुट्टी 2

टीम इंडिया (Team India) के विकेट कीपर  बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को चयनकर्ता नजर अंदाज तो करते ही हैं। साथ संजू का प्रदर्शन भी निराशाजनक ही रहता है। अफगानिसतान के खिलाफ भी संजू ने निराश ही किया। संजू सैमसन ने अबतक 25 मैच में 135 की स्ट्राइक रेट से  374 रन ही बना पाए हैं। औसत 18 का रहा है।

ईशान भुगत रहे हैं सजा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत के दो विकेटकीपर का हुआ ऐलान, ईशान-संजू की परमानेंट छुट्टी 3

मेंंटल हेल्थ के नाम पर छूट्टी लेने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) जब पार्टी करते हुए दिखाई दिए तब ये बात बीसीसीआई और कोच द्रविड को नागवार गुजरी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी के चलते ईशान किशन को इंग्लैंड टेस्ट के लिए टीम (Team India) में नहीं चुना गया।

ईशान भी टॉपआर्डर बल्लेबाज हैं ऐसे में दोहरी मार की वहज से ईशान का टी-20 विश्वकप की टीम से पत्ता कच सकता है। ईशान ने अबतक 32 मैचों में 124 की स्ट्राइक रेट के साथ 796 रन बनाए हैं। औसत  25.67 का रहा है।

यह भी पढ़ेंःइंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा की जगह ये खिलाड़ी बना कप्तान