टीम इंडिया

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेली गई एकदिवसीय सीरीज में टीम इंडिया को निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा. 3 मैचों की सीरीज में मेहमान टीम इंडिया एक भी मैच नहीं जीत सकी और किवी टीम ने 3-0 से शर्मनाक तरीके से भारत को क्लीन स्वीप कर दिया. भारतीय टीम को 31 साल पहले वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसी शर्मनाक हार मिली थी. साल 1989 में भारत को वेस्टइंडीज ने सीरीज के सभी मुकाबलों में मात दी थी.

31 साल बाद टीम इंडिया हुई क्लीन स्वीप

भारत बनाम न्यूजीलैंड, टॉस रिपोर्ट
Image @BLACKCAPS

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई एकदिवसीय सीरीज में टीम इंडिया तीनों मैच हार गई और 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को एकदिवसीय क्रिकेट में 31 साल बाद क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है. इससे पहले 1988-89 में दिलीप वेंगसकर की कप्तानी में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ क्लीन स्वीप का सामना किया था.

Advertisment
Advertisment

0-5 बनाम वेस्टइंडीज 1983/84

0-5 बनाम वेस्टइंडीज 1988/89

0-3 बनाम न्यूजीलैंड 2019/20

0-4 बनाम साउथ अफ्रीका 2006/2007 ( बारिश के चलते एक मैच हुआ था रद्द )

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को किया क्लीन स्वीप

31 साल बाद टीम इंडिया वनडे में हुई क्लीन स्वीप, जानिए कब-कब भारत को मिली है ऐसी शर्मनाक हार 1

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई एकदिवसीय सीरीज में खेले गए हेमिल्टन और ऑकलैंड में पहले-दूसरे मैच में जीत दर्ज करके सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के बाद किवी टीम ने मंगलवार को तीसरे मैच खेलने बे ओवल के मैदान पर उतरी.

यहां टॉस जीतकर मेजबान किवी टीम ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. जहां केएल राहुल की 112 और श्रेयस अय्यर की 62 रनों की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने किवी टीम को 297 रनों का लक्ष्य खड़ा किया.

जिसके जवाब में किवी टीम ने मार्टिन गप्टिल 66, हेनरी निकोल्स 80, कॉलिन डी ग्रैंडहोम की नाबाद 58 रनों की पारी की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और भारत को 5 विकेट्स से हार का स्वाद चखाया.

विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय सीरीज में बल्ले के साथ तो सफल नहीं रहे. उन्होंने खेले गए तीन मैचों में कुल 75 रन ही बना सके. इतना ही नहीं विराट की कप्तानी पर एक दाग भी लग गया है. अपनी टीम को सफलता दिलाने के लिए जाने वाले कप्तान विराट कोहली 31 साल बाद न्यूजीलैंड के हाथों क्लीन स्वीप हुई टीम इंडिया के कप्तान हैं.

आपको बता दें, 1989 में दिलीप वेंगसकर की कप्तानी में टीम इंडिया को क्लीन स्वीप किया गया था. हालांकि साल 2006 में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में 4-0 की हार मिली थी. जहां, एकदिवसीय सीरीज का एक मुकाबला बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका था.