चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को Team India में मौका देने पर दे रहें हैं जोर, इन पांच खिलाड़ियों का करियर लगभग खत्म 1

आगामी टी-20 विश्व कप और भविष्य को देखते हुए चयनकर्ता टीम इंडिया (Team India) में युवा खिलाड़ियों को मौका देने का मन बना चुके हैं. इशान किशन, दीपक चाहर, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर समेत कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने टीम इंडिया में मौका मिलने पर अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया (Team India) की बी टीम में इन खिलाड़ियों को चुना जाना लगभग तय है. वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनके लिए हम टीम इंडिया (Team India) में वापसी करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा. एक तरह से अगर हम ये कहें कि कुछ खिलाड़ियों का करियर खत्म हो गया है तो ये गलत नहीं होगा. तो चलिए नजर डालते हैं टीम इंडिया के ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों पर.

1-केदार जाधव (Kedar Jadhav)

Team India

Advertisment
Advertisment

केदार जाधव (Kedar Jadhav) पिछले काफी समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं. 2019 विश्व कप में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा रहे केदार जाधव के लिए वापसी के रास्ते अब बेहद ही मुश्किल हैं. केदार जाधव ने अपना आखरी वनडे मुकाबला फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.

टीम इंडिया (Team India) के लिए 73 वनडे मैच खेल चुके केदार जाधव ने 1389 रन बनाए हैं. कभी टीम इंडिया (Team India) का अहम हिस्सा रहे केदार जाधव का पिछले कुछ समय से प्रदर्शन काफी खराब रहा है. आईपीएल में भी खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने रिलीज कर दिया था.

2-दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)

दिनेश कार्तिक

निदाहास ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में दिनेश कार्तिक Dinesh Karthik ने आखरी गेंद पर छक्का लगाते हुए टीम इंडिया ( Team India) को जीत दिलाई थी. इसके बाद उनको कई मौके मिले. यहां तक की उन्हें 2019 की विश्व कप टीम में भी चुना गया. मगर हर बार वो फेल रहे.

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया (Team India) में दिनेश कार्तिक ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी से पहले डेब्यू किया था मगर वो मौके का फयदा नहीं उठा पाए. दिनेश कार्तिक के खराब प्रदर्शन और उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए अब शायद ही उन्हें चयनकर्ता टीम इंडिया में दोबारा मौका दें.

3-करूण नायर (Karun Nair)

Team India

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई खिलाड़ी ऐसे भी हुए जिन्होंने बड़ा कारनामा किया मगर वो गुमनामी के साए में गुम हो गए. करूण नायर (Karun Nair)  का हाल ही कुछ ऐसा ही है. वीरेंद्र सहवाग के बाद वो टीम इंडिया ( Team India) के दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 300 रन बनाए.

करूण नायर के लिए हम यही कहेंगे कि उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिले.आज टेस्ट क्रिकेट में भी टीम इंडिया (Team India)में उनके लिए कोई जगह नहीं है. उन्हें जब भी मौका मिला उनका ज्यादातर वक्त बेंच पर ही बैठकर बीता. साल 2018 में वो इंग्लैंड दौरे पर गए थे लेकिन उन्हें पांचों टेस्ट मैच में नहीं खिलाया गया.

4-जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat)

Team India

जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को साल 2013 में पहली बार टीम इंडिया ( Team India) की तरफ से जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने का मौका मिला था. जयदेव ने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही अपना अंतिम वनडे मैच खेला था. वो टीम इंडिया के लिए 7 वनडे खेल चुके हैं .

वहीं उन्होंने अपनी अंतिम टी-20 मैच साल 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.29 साल के हो चुके जयदेव उनादकट के भी अब टीम इंडिया (Team India) में आने की संभावनाएं ना के बराबर हैं. दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाज टीम इंडिया में जगह पाने का उनसे पहले दावा ठोकते हैं.

5-सिद्धार्थ कौल (Siddarth Kaul)

Team India

तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल (Siddarth Kaul ) भी 31 साल के हो चुके हैं साल 2018 में उन्होंने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेला था वहीं फरवरी 2019 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टी-20 मुकाबला खेला था.

तीन वनडे मैच में जहां सिद्धार्थ कौल को एक भी विकेट नहीं मिला है तो वहीं टी-20 में तीन मैच खेलते हुए उन्होंने 4 विकेट लिए हैं. बीते कुछ सालों में उन्होंने वैसा प्रभावी प्रदर्शन नहीं किया है जिसके चलते चयनकर्ता उन्हें टीम इंडिया ( Team India) में मौका दें. उनकी भी वापसी लगभग ना के बराबर है.