Team India

भारत और श्रीलंका (INDIA vs SRI LANKA) के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. जहां भारत इस सीरीज को शुरूआती दोनों मुकाबले जीत कर पहले ही अपने कब्जे में कर चुका है. जिसे देखते हुए आज टीम इंडिया(Team India) ने पांच नए खिलाड़ियों को टीम में डेब्यू करने का मौका दिया है. हालांकि, अभी भी भारत के इस स्कॉड में दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका इस दौरे पर वनडे में डेब्यू करने का सपना फिलहाल अधुरा ही रह गया है और शायद अब उन्हें आने वाले समय में काफी और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

Team India में शामिल 5 नए चेहरे

पांच खिलाड़ियों का डेब्यू

Advertisment
Advertisment

युवा भारतीय खिलाड़ियों के साथ श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया(Team India) ने आज सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में अपने पांच नए चेहरों को एक साथ मैदान पर उतारा है. जिनमे संजू सैमसन, नीतीश राणा, चेतन साकरिया, कृष्णप्पा गौतम और राहुल चाहर जैसे होनहार युवा खिलाड़ी टीम में शामिल किए गए हैं. जबकि पिछले मैच के हीरो रहे दीपक चाहर के अलावा ईशान किशन, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को इस मैच में आराम दिया गया है.

इन दो खिलाड़ियों को करना होगा और इंतजार

Shikhar Dhawan may be captain of Team India on Sri Lanka tour Sanju Samson Devdutt Padikkal Ruturaj Gaikwad Harshal Patel Chetan Sakariya Probable India squad - शिखर धवन होंगे श्रीलंका दौरे पर

इस अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया(Team India) ने अपनी सलामी जोड़ी में कोई बदलाव नहीं किया है. जिस कारण फिलहाल ऋतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल को भारत के लिए वनडे डेब्यू करने में थोड़ा और इंतजार करना होगा. हालांकि, देखा जाए तो आज इन दो खिलाड़ियों में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता था, क्योंकि इस मुकाबले में भारत ने एक मैच में फ्लॉप रहे ईशान को बाहर बिठाया है ऐसे में पिछले मुकाबले में पृथ्वी शॉ का बल्ला भी शांत रहा था मगर भारत ने उन पर भरोसा बरकरार रखा है.

1980 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

IND vs SL: इन दो भारतीय खिलाड़ियों को कोच राहुल द्रविड़ ने तीसरे वनडे में भी किया निराश, नहीं दिया डेब्यू का मौका 1

Advertisment
Advertisment

गौरतलब है कि, 41 साल बाद टीम इंडिया(Team India) में पहली बार ऐसा हुआ है जब वन-डे में एक साथ पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया हो,जो कि इससे पहले 1980 के ऑस्ट्रेलिया के एमसीजी मैदान पर ऐसा हुआ था. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में उस समय दिलीप दोशी, कीर्ति आजाद, रोजर बिन्नी, संदीप पाटिल और तिरुमलाई श्रीनिवासन ने डेब्यू किया था. वहीं अब भारत की ओर से डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में राहुल चाहर, चेतन साकरिया, संजू सैमसन, के गौतम और नितीश राणा शामिल हैं.