Team india allrounder Deepak chahar crying in front of camera ind vs sa 3rd odi

रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला गया जहां टीम इंडिया (Team India) को 4 रन से करारी मात मिली। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3-0 से सीरीज में पटखनी दी। मतलब भारत का सूपड़ा ही साफ हो गया। तीसरे वनडे मैच में करारी मात मिलने के बाद टीम इंडिया (Team India) का एक दिग्गज खिलाड़ी फूट-फूटकर रोने लगा और उसका यह रोना कैमरे में कैद भी हो गया।

फूट-फूटकर रोया यह खिलाड़ी

 Deepak Chahar team india

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया (Team India) को तीसरे वनडे में 4 रनों से करारी मात मिलने के बाद ऑलराउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) कैमरे के सामने फूट-फूटकर रोने। दीपक चाहर (Deepak Chahar) भारत को लगभग मैच जीता ही चुके थे लेकिन जीत के चंद कदम पहले ही वो आउट हो गए और इसके बाद टीम इंडिया (Team India) की हालत और खराब होती चली गई।

टीम इंडिया (Team India) को 288 रनों का लक्ष्य हासिल करना था, जिसमें से दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने 34 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली तो जरूर लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके और आउट हो गए, जिसके बाद वो फूट-फूटकर रोने लगे। दीपक चाहर (Deepak Chahar) मैच खत्म होने तक बाहर ही कुर्सी पर इमोशनल होकर बैठे रहे थे।

दीपक को मिला फैंस का सहारा

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) की यह रोने वाली तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर पर फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फैंस उनका हौसला अफजाई भी कर रहे हैं। एक नजर डालते हैं, उन ट्वीट्स पर।

Advertisment
Advertisment

 

क्यों हार गया भारत ?

Deepak Chahar team india

आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) इस मैच में 34 गेंदों पर 54 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल टीम इंडिया (Team India) जीत नहीं दिला पाए, जिसके बाद दीपक चाहर (Deepak Chahar) भावुक हो गए और रोने लगे। टीम इंडिया (Team India) की तरफ से दीपक चाहर (Deepak Chahar) के अलावा शिखर धवन ने 61 और विराट कोहली ने 65 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।