टीम इंडिया
टीम इंडिया

टीम इंडिया (Team India) को आगामी समय में वनडे विश्वकप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में भाग लेना है और इस टूर्नामेंट को नजर में रखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने अपनी तैयारियों में ध्यान देना शुरू कर दिया है। इस वनडे विश्वकप के ठीक बाद टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी 20 मैचों की घरेलू सीरीज में भाग लेना है। इसी टी 20 सीरीज से टीम इंडिया (Team India) आगामी टी 20 विश्वकप की तैयारियों में जुट जाएगी, टी 20 विश्वकप साल 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा।

बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस घरेलू शृंखला के लिए जल्द ही अपनी टीम का ऐलान कर सकती है। इस टीम के अंदर कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। चयनकर्ता टीम के अंदर कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं। आज हम आपको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी जाने वाली संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड के बारे में बताएंगे।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी टीम इंडिया की कमान

बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान करेगी उसकी कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में हो सकती है, वहीं हार्दिक पंड्या बतौर उपकप्तान टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं। रोहित शर्मा के पास कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी की भी प्रमुख जिम्मेदारी रहेगी, रोहित के अलावा, शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव को बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं ईशान किशन को टीम में बतौर विकेटकीपर चुना जा सकता है। जबकि हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर को टीम में बतौर ऑलराउंडर शामिल किया जा सकता है।

5 खतरनाक गेंदबाजों को टीम इंडिया में मिल सकता है मौका

टीम इंडिया
टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम मौजूदा समय में टी 20 फॉर्मेट की बेहतरीन टीमों में से एक है, ऐसे में मैनेजमेंट टीम के अंदर खतरनाक गेंदबाजों को मौका दे सकती है। गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह के मजबूत कंधों में रहेगी उनके अलावा मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाजों को टीम में शामिल किया जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी जाने वाली 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

इसे भी पढ़ें – एशिया कप के दौरान वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान! शिखर धवन की वापसी, यशस्वी जायसवाल को डेब्यू का मौका

Advertisment
Advertisment