भुवनेश्वर कुमार

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले, एशियाई देशों के बीच एशिया कप खेला जाएगा. पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाला एशिया कप सितंबर महीने में खेला जाएगा.

पिछली बार एशिया कप को रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने जीता था. अब इस मैगा इवेंट में भेजने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी हैं. इसके अलावा टीम से बाहर चल रहे कुछ खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

Advertisment
Advertisment

तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते जो  मौजूदा वक्त में टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन एशिया कप में उनकी वापसी हो सकती है.

टीम से बाहर चल रहे 4 खिलाड़ियों को मिल सकता है एशिया कप में मौका

1- दिनेश कार्तिक

एशिया कप

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को आखिरी बार भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी में नजर आए थे. कार्तिक ने सेमीफाइनल में मुश्किल में फंसी टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 7 रन बनाए थे. जबकि उस वक्त सीनियर बल्लेबाज होने के नाते उन्हें जिम्मेदारी संभालनी चाहिए थी.

इस मैच के बाद से दिनेश कार्तिक को टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया है. इन सबके बीच कार्तिक लगातार अपनी घरेलू क्रिकेट टीम के साथ जुड़े हुए हैं और मैदान पर प्रदर्शन करते नजर आते हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि कार्तिक को एशिया कप में टीम इंडिया में शामिल कर लिया जाए.

Advertisment
Advertisment

यदि ऐसा होता है तो ये पहली बार नहीं होगा बल्कि इससे पहले आईसीसी टी20 विश्व कप व आईसीसी विश्व कप 2019 में भी दिनेश कार्ति को अनुभव के चलते अचानक ही टीम में शामिल कर लिया गया था. साथ ही बताते चलें कार्तिक टी20 फॉर्मेट के विस्फोटक खिलाड़ी माने जाते हैं.