Team India

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में खेलने उतरी टीम इंडिया भले ही टास हार गई, लेकिन अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 195 रन पर पवेलियन वापस भेजने में कामयाब रही.

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का पहला दिन

दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का दमखम बरकरार रहा. भारतीय गेंदबाजों की रणनीति में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इस कदर फंसे कि, क्रीज पर टिकने का मौका ही नहीं मिला. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. तो वहीं आर अश्विन ने 3 विकेट चटकाए. तो वहीं मोहम्मद सिराज डेब्यू मैच में दो विकेट लिए.

Advertisment
Advertisment

इसके अलावा रवींद्र जडेजा सिर्फ 1 ही विकेट लेने में कामयाब हो पाए. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सिर्फ मार्नस लाबुशेन ने लंबी 48 रन की पारी खेली. जबकि ट्रेविस हेड ने 38 रन और मैथ्यू वेड ने सिर्फ 30 रन बनाए. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 195 रन पर सिमट गई. पहले दिन के मैच खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया ने 33 रन जुटाए.

टीम इंडिया के बल्लेबाजों को खेलनी होगी बेहतरीन पारी

team India

भारत को अगर सीरीज पर जीत हासिल करनी है, तो दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच पर कब्जा करना जरूरी होगा. लेकिन ये तभी संभव हो पाएगा. जब टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज क्रीज पर टिक कर विरोधी टीम के खिलाफ लंबा स्कोर बनाने में कामयाब हो पाएंगे.

खाता खोलने के लिए भारत के ओपनर शुभमन गिल, टेस्ट मुकाबलों के अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और टीम की कप्तानी संभाल रहे अजिंक्य रहाणे को एक लंबी पारी खेलनी होगी. यदि पहले टेस्ट मैच की तरह टीम गड़बड़ाई तो हाथ से मैच निकल जाएगा.

Advertisment
Advertisment

इसलिए टीम इंडिया को इस रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा, कि हर खिलाड़ी कम से कम अर्धशतक जरूर लगाए. जो टीम को जिताने में मदद कर सके.

लंबी पारी दिला सकती है मुकाबले पर जीत

Team India

दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को बेहतरीन पारी खेलने के साथ एक लंबा टारगेट भी सेट करके देना होगा. क्योंकि विरोधी टीम पर दबाव बनाने के लिए एक बड़े स्कोर का होना जरूरी होता है.

यदि भारतीय बल्लेबाज इस रणनीति में कामयाब होते हैं तो मुकाबला भारत के फेवर में जा सकता है.लंबी पारी के लिए टीम इंडिया के शुरूआती बल्लेबाजों को कम से कम अच्छी पारी खेलनी होगी.

कंगारूओं को इस मैच में यदि भारत 4 साढे 450 तक टारगेट सेट करके देता है, तो मैच पर जीत दर्ज करना टीम इंडिया के लिए आसान हो जाएगा.

बड़ी बढ़त जीत पक्की

Team India

अंजिक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया की गेंदबाजी जितनी अच्छी रही उससे कहीं ज्यादा भारत को बल्लेबाजी के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. बिना खाता खोले मयंक अग्रवाल वापस पवेलियन लौट चुके हैं.

लेकिन भारत को पहली पारी में ही विरोधी टीम के खिलाफ एक लंबा स्कोर खड़ा करना पड़ेगा. ताकि दूसरी पारी में टी इंडिया कम से कम 120 या 150 रन की बढ़त ले सके. इसके लिए टीम का स्कोर 4-450 तक होना जरूरी होगा.

क्योंकि टीम इंडिया को दूसरी पारी में मिलने वाली ये बढ़त दूसरे टेस्ट मैच में जीत दिला सकती है. इसलिए टीम इंडिया को इसी रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा. ताकि पहले टेस्ट में हुई गलती भारत दोहरा न सके.