Team-India-beat-New-Zealand-badly-to-make-it-to-the-final-of-the-World Cup

Team India : महिला क्रिकेट में इन दिनों अन्डर 19 वर्ल्ड कप विश्वकप खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम की तूती बोल रही है। आपको बता दें महिला क्रिकेट में पहली बार अन्डर 19 विश्वकप का आयोजन हो रहा है। साउथ अफ्रीका में हो रहे इस अन्डर 19 विश्वकप में 16 टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें से 12 टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। भारत और न्यूज़ीलैंड , इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने सेमी फाइनल में प्रवेश किया है।

जिसमें भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए सेमीफाइनल में भारतीय ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ये सेमीफाइनल मैच 9 विकेटों से अपने नाम कर लिया है। आज शाम में इस अन्डर 19 विश्वकप का दूसरा मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। जिसके विजेता का सामना 29 जनवरी को टीम इंडिया से होगा। आइए जानते हैं भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए सेमीफाइनल मैच का पूरा लेखा जोखा।

Advertisment
Advertisment

Team India की गेंदबाजी के आगे पानी मांगते नज़र आए कीवी

ICC U-19 Women's T20 World Cup 2023: Parshavi Chopra 4/5 Stars as India  Crush Sri Lanka by 7 Wickets

टॉस जीत के भारतीय टीम (Team India) की कप्तान शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जो कि एकदम सटीक साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने ताश के पत्तों की तरह बिखेर के रख दिया। न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 107 रन ही बना सकी।

न्यूज़ीलैंड की ओर से जॉर्जिया ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। उनके अलावा इजी शार्प ने 13, इजी गेज ने 25 और केली नाइट ने 12 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से पार्षवि चोपड़ा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।उनके अलावा शेफाली वर्मा, अर्चना देवी, मन्नत कश्यप और तिटस सिद्धू ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।

Shweta Sehrawat ने खेली धांसू पारी, दिलाई शानदार जीत

शेफाली वर्मा की युवा टीम ने लिया भारत की सीनियर टीम का बदला, न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंद फाइनल में बनाई जगह 1

Advertisment
Advertisment

108 के छोटे से टोटल का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (Team India) ने सिर्फ एक विकेट गँवाकर ये मैच अपने नाम कर लिया। शानदार फॉर्म में चल रही श्वेत सेहरावत(Shweta Sehrawat) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 61 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 10 चौकी भी जड़े। भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा इस मैच में सिर्फ 10 रन बना पाई।

आपको बता दें हाल ही में न्यूज़ीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को हॉकी वर्ल्ड से हराकर बाहर कर दिया था। साल 2019 में भी 50 ओवर के क्रिकेट वर्ल्ड कप में कीवी टीम ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल में हराया था। इस सेमीफाइनल मैच को जीत के टीम इंडिया ने पिछली सभी हारों का बदला ले लिया है।

 

 

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.