Team India bowler T Natarajan not given a single chance by rohit sharma

भारतीय टीम (Team India) इस समय वेस्टइंडीज के दौरे जहाँ दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज के दो मुकाबले भारतीय टीम शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में खेल चुकी है और लगातर दो मैचों को जीत भी लिया है। वहीं, टी20 सीरीज की शुरुआत 29 जुलाई से होने वाली है जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खेला जाना है। वनडे और टी20 सीरीज में एक ऐसे घातक खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है जिसने आईपीएल 2022 में बेहद ही दमदार प्रदर्शन किया था लेकिन काफी समय से यह धाकड़ खिलाड़ी भारतीय टीम से बाहर चल रहा है। यह गेंदबाज बिल्कुल जसप्रीत बुमराह जैसे धारदार गेंदबाजी करता है।

इस खिलाड़ी को नहीं मिल रहा मौका

T Natarajan

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में अपनी धारदार यॉर्कर से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को पानी पिलाने वाले टी नटराजन (T. Natarajan) काफी लंबे समय से भारतीय टीम (Team India) से बाहर चल रहे हैं। चयनकर्ताओं ने ना तो इस यॉर्कर किंग को इंग्लैंड के खिलाफ टीम में जगह दी और ना ही वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में मौका दिया। हैरानी की बात तो यह है कि नटराजन का प्रदर्शन आईपीएल 2022 में बेहद ही शानदार रहा था। विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में तो उन्हें मौके भी मिले थे लेकिन जब से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के कप्तान बने हैं, उसके बाद से वो एक-एक मौके के लिए तरस गए हैं।

चोट की वजह से हुए थे टीम इंडिया से बाहर

T Natrajan

गौरतलब है कि टी नटराजन (T. Natarajan) चोटिल होने की वजह से टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए और वो करीब 1 साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। नटराजन की जब टीम इंडिया में एंट्री हुई थी तब उन्हें दूसरा बुमराह कहा गया था क्योंकि वो भी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की तरह धारदार यॉर्कर फेंकते हैं। आईपीएल 2022 में तो उन्होंने दमदार गेंदबाजी की थी और हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 11 मैचों में 18 विकेट चटकाए थे।

तीनों फॉर्मेट में कर चुके हैं डेब्यू

T Natarajan

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें कि टी नटराजन (T. Natarajan) भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने 2020-2021 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत के लिए डेब्यू किया था। भारतीय टीम (Team India) के लिए यह घातक गेंदबाज 1 टेस्ट, 4 टी20 और 2 वनडे मुकाबले खेल चुका है। टेस्ट में उनके नाम 3, टी20 में 7 जबकि वनडे में 3 विकेट दर्ज हैं। नटराजन ने मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था।