INDvsENG: युजवेंद्र चहल के बाद कुलदीप यादव भी हुए फ्लॉप, तीसरे वनडे में किस स्पिनर को मिलेगा मौका? 1

भारतीय टीम के बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पिछले दो वनडे मैचों में काफी महंगे साबित हुए हैं और इन दोनो मुकाबलो में कुलदीप ने एक भी विकेट नहीं लिया हैं। जिसके बाद उनका तीसरे वनडे में खेलना मुश्किल नज़र आ रहा है.

इसके आलावा बात करें कुलदीप यादव के साथी भारतीय टीम के अन्य स्पिनर युजवेंद्र चहल की तो उनका गेंदबाजी प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक रहा है। चहल को टी-20 सीरीज के बाद से एक भी मैच में खेलने का मौका नही मिला है. ऐसे में कप्तान विराट कोहली के लिए परेशानी खड़ी हो गई है कि तीसरे वनडे में इन दोनो में से किस स्पिनर को मौका दिया जाए या फिर कोई अन्य तीसरे स्पिनर को मौका दिया जाए।

Advertisment
Advertisment

फिलहाल अभी सीरीज 1-1 से बराबर हैं, लेकिन 28 मार्च के होने वाले अंतिम मैच से पहले भारतीय टीम को इस पर विचार करने की जरूरत है.

कुलदीप शो फिर फ्लॉप 

INDvsENG: युजवेंद्र चहल के बाद कुलदीप यादव भी हुए फ्लॉप, तीसरे वनडे में किस स्पिनर को मिलेगा मौका? 2

भारत और इंग्लैंड(INDvsENG) के बीच खेले गए दुसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, पुणे के मैदान पर खेले गए इस दुसरे वनडे मुकाबले में एक बार फिर अपनी गेंदबाजी में महंगे साबित हुए कुलदीप यादव ने अपने 10 ओवरो में बिना विकेट झटके 84 रन दे दिए.

हालांकि, ये पहला मौका नही है, जब उनका गेंदबाजी प्रदर्शन खराब रहा हो. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भी कुलदीप ने कुछ इसी प्रकार की गेंदबाजी की थी इस मैच में कुलदीप ने 10 ओवरो की गेेंदबाजी में 64 रन दिए थे. हैरानी की बात यह रहीं कुलदीप पिछले दोनो मैचों में एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं।  जिसके बाद उनको अंतिम मैच में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है।

Advertisment
Advertisment

क्या युजवेंद्र चहल को मिलेगा मौका

INDvsENG: युजवेंद्र चहल के बाद कुलदीप यादव भी हुए फ्लॉप, तीसरे वनडे में किस स्पिनर को मिलेगा मौका? 3

भारत के दुसरे अहम स्पिनर युजवेंद्र चहल की बात करें, तो उन्हे इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पिछले दोनो वनडे मुकाबलो में से एक में भी खेलने का मौका नही मिला है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टी-20 सीरीज में भी चहल को केवल तीन मुकाबले खेलने का मौका मिला था.

बता दें युजवेंद्र चहल इंग्लैंड के खिलाफ खेले तीन टी-20I मुकाबलो में केवल 3 ही विकेट निकाल पाए थे. उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद उनकी जगह युवा स्पिनर राहुल चाहर को मौका दिया गया था। ऐसे में इन दोनो स्पिनर के खराब प्रदर्शन के बाद क्या कप्तान कोहली अंतिम वनडे मैच में राहुल चाहर को मौका देंगे या इसी टीम के साथ बने रहेंगे।