ENG vs IND: लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम पहुंची भारतीय टीम ने ऐसे मनाया जीत का जश्न, देखें वीडियो 1

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में दमदार जीत हासिल की। लार्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए पहले 272 रन का लक्ष्य रखा और फिर मेजबान टीम को महज 120 रन पर ढेर कर 151 रन की बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत से साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस जीत के बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम और भारत में जश्न का माहौल है।

भारतीय टीम ने ऐसे मनाया जीत का जश्न

लॉर्ड्स टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम ने ड्रेसिंग रूम में जमकर जीत का जश्न मनाया. इस जश्न के दौरान जहां एक तरफ मोहम्मद सिराज डांस करते हुए तो वहीं विराट कोहली चिल्लाते हुए नज़र आए. बीसीसीआई ने ड्रेसिंग रूम के सेलिब्रेशन का एक विडियो BCCI.TV पर शेयर किया है. इस वीडियो में भारतीय टीम जीत के बाद मैदान से लेकर ड्रेसिंग रूम तक जीत का जश्न मनाती नजर आ रही है. लॉर्ड्स टेस्ट जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि, “इस जीत से बेहतर कुछ नहीं हो सकता क्योंकि पूरी टीम ने जो कैरेक्टर दिखाया, वो शानदार था।“

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम ने दूसरे पारी में बदला मैच

ENG vs IND: लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम पहुंची भारतीय टीम ने ऐसे मनाया जीत का जश्न, देखें वीडियो 2

लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन भारतीय टीम ने रोमांचक मैच में 151 रनों से जीत दर्ज की. चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड की टीम काफी हावी नजर आ रही थी, लेकिन मैच के आखिरी दिन भारतीय टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए वापसी की और इंग्लैंड को दूसरी पारी में 129 रन के स्कोर पर समेटते हुए मैच में जीत अपने नाम की.

पहली पारी में शानदार शतक जड़ने वाली केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया. गेंदबाजी की बात करें तो भारत की ओर से मैच में सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे. इस जीत के साथ भारत ने पांच मैच के टेस्ट श्रंखला में 1-0 से बढ़त ले ली है.

Advertisment
Advertisment