रवि शास्त्री ने युवी और रैना के टीम में वापसी पर दिया 2 टुक जवाब, क्या अब नहीं मिलेगी इन दोनों को भारतीय टीम में जगह? 1
Bengaluru : Indian Cricket Team Director Ravi Shashtri addresses media during the training camp for the upcoming series against South Africa at NCA in Bengaluru on Friday. PTI Photo by Shailendra Bhojak (PTI9_25_2015_000099B)

भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने का बाद वनडे सीरीज में भी अपने जीत के अभियान को जारी रखते हुए 4-0 से अजेय बढ़त बना ली है। मिल रही शानदार जीत के बाद जहां टीम के सभी खिलाड़ी पूरे जोश और उत्साह से लबरेज नजर आ रहे हैं ,वहीं टीम इण्डिया के कोच रवि शास्त्री ने भी अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।

पीटीआई से खास बातचीत में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बड़ी बेबाकी के साथ अपनी राय रखी।साथ ही युवी और रैना के टीम में शामिल होने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

Advertisment
Advertisment

पीटीआई को दिए इंटरव्यू में शास्त्री ने फिटनेस को लेकर दिया यह बयान-

रवि शास्त्री ने युवी और रैना के टीम में वापसी पर दिया 2 टुक जवाब, क्या अब नहीं मिलेगी इन दोनों को भारतीय टीम में जगह? 2

रवि शास्त्री ने दिए गए इंटरव्यू में खिलाड़ियों के फिटनेस पर पूछे गए सवालों पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा,‘ मौजूदा समय में अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए सभी खिला़ड़ियों को फिटनेस की कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ता है। अगर आप पूरी तरह से फिट नहीं रहेगें, तो अपने खेल में प्रदर्शन को सुधार नहीं सकते।’

हालिया समय में क्रिकेट में काफी ज्यादा अर्न्तराष्ट्रीय मैच खेले जा रहे हैं, इसके अलावा कई देशों ने अपने लीग टूर्नामेंट भी शुरू कर दिये। जिसकी वजह से अब खिलाड़ियों को अपने फाॅर्म के साथ फिटनेस बनाये रखने की बड़ी चुनौती साबित हो रही है।

Advertisment
Advertisment

खिलाड़ियो के चयन में नहीं है मेरी भूमिका-

रवि शास्त्री ने युवी और रैना के टीम में वापसी पर दिया 2 टुक जवाब, क्या अब नहीं मिलेगी इन दोनों को भारतीय टीम में जगह? 3

पीटीआई को दिए इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने कहा कि,‘मेरा काम खिलाडि़यों के चयन का नहीं है। यह काम चयनकर्ताओं का रहता है, कि किस खिलाड़ी को टीम में जगह दी जाये। यदि कोई खिलाड़ी उनके मानदंडो में फिट बैठता है, तो उसे टीम में शामिल कर लिया जाता है।’

युवी और रैना पर दिया यह बयान-

रवि शास्त्री ने युवी और रैना के टीम में वापसी पर दिया 2 टुक जवाब, क्या अब नहीं मिलेगी इन दोनों को भारतीय टीम में जगह? 4

युवराज सिंह और सुरेश रैना पर बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि,“हालिया समय में युवी और रैना का टीम में शामिल नहीं होने का कारण उनके द्वारा फिटनेस के मानक दंड को पूरा नहीं करना है। अगर उन्होंने आने वाले विश्व कप में खुद को मापदंडो में फिट नहीं रख सके, तो उन्हें टीम में जगह नहीं दी जा सकती।”