Team India

भारत और इंग्लैंड (INDIA vs ENGLAND) के बीच पांच मैचों की टेस्ट का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से हेडिंग्ले में खेला जाना है। टीम इंडिया (Team India) इस सीरीज में मेजबान इंग्लैंड से 1-0 से आगे चल रही है। लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 151 रनों से हराकर ये बढ़त हासिल की थी, लेकिन इसके बावजूद तीसरे मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलावों के कयास लगाए जा रहे हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं तीन बदलावों के बारे में बताएंगे..

मयंक अग्रवाल

Breaking : मयंक अग्रवाल का डबल धमाल, भारतीय जमीन पर अपने पहले ही मैच में जड़ा दोहरा शतक | team india opener mayank agarwal slams double ton– News18 Hindi

Advertisment
Advertisment

बेहराल अब तक इस दौरे पर खेले गए दोनों मुकाबलों में मयंक अग्रवाल को भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिल पाया है, लेकिन हेडिंग्ले में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में मयंक को टीम इंडिया (Team India) के लिए बतौर सलामी बल्लेबाजी में मौका मिल सकता है। क्योंकि चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन अब तक इस सीरीज में काफी निराश करने वाला रहा है तो ऐसे में कयास यही लगाए जा रहे हैं कि पुजारा की जगह मयंक को टीम में शामिल किया जा सकता है और इन फॉर्म बल्लेबाज केएल राहुल को ओपनिंग की जगह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है।

हनुमा विहारी

test specialist Hanuma Vihari Signed By County Side Warwickshire - IPL 2021 के लिए नहीं बिके हनुमा विहारी अब इस टीम से खेलते आएंगे नजर

दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हनुमा विहारी लंबे समय से भारत की टेस्ट में वापसी की कोशिश में लगे हुए हैं। हालांकि,अब इंग्लैंड दौरे पर वो टीम इंडिया (Team India) के स्कॉड का हिस्सा हैं। जहां उम्मीद की जा रही है कि उन्हें तीसरे टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका मिल सकता है। दरअसल, इस सीरीज में पिछले दोनों टेस्ट मैचों के दौरान भारत का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ है। जिसमें चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने अपने प्रदर्शन से निराश किया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि विहारी को अगले मैच में टीम में शामिल किया जा सकता है।

रविचंद्रन अश्विन

Ravichandran Ashwin on his Love to Bowling: रविचंद्रन अश्विन बोले, शरीर भले ही साथ ना दे लेकिन बोलिंग से प्यार मेरी प्रेरणा - ravichandran ashwin says even if the body does not

Advertisment
Advertisment

रविचंद्रन अश्विन को अब तक इस दौरे पर इंग्लैंड के खिलाफ एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। दरअसल, टीम इंडिया (Team India) ने अश्विन की बजाए रविंद्र जडेजा को पहले दो टेस्ट में मौका दिया था। जहां जडेजा ने बतौर ऑलराउंडर अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया, लेकिन वो गेंदबाजी में अब तक टीम को योगदान नहीं दे पाए हैं। बता दें कि, जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं। जिसके बाद यह कहना गलत नहीं होगी कि तीसरे मैच में उनकी जगह भारतीय टीम अश्विन को मौका दे सकती है।