पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान विराट एंड कंपनी के नाम दर्ज हुआ अनोखा विश्व कीर्तिमान 1

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में टीम इंडिया का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. पहले भारतीय तेज गेदंबाजों ने बांग्लादेश को 106 रनों पर ही समेट दिया. इसके बाद विराट कोहली की शतकीय पारी के साथ टीम इंडिया ने 347 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इसी के साथ एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

सातवीं बार पारी घोषित कर टीम इंडिया ने रचा इतिहास

पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान विराट एंड कंपनी के नाम दर्ज हुआ अनोखा विश्व कीर्तिमान 2

भारतीय क्रिकेट टीम विजयीरथ पर सवार है. टीम ने पहले वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया फिर साउथ अफ्रीका को क्लीन स्वीप किया और अब बांग्लादेश को भी हराने की कगार पर है.

Advertisment
Advertisment

पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए विराट की कप्तानी पारी की मदद से टीम इंडिया ने 9 विकेट के नुक्सान पर 347 रनों पर पारी घोषित कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है. भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की पहली ऐसी टीम बन चुकी है जिसने लगातार सात बार पारी घोषित की है.

वेस्टइंडीज, प्रोटियाज अब बांग्लादेश के खिलाफ की पारी घोषित

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम का तूफानी प्रदर्शन जारी है. एत तरफ जहां तेज गेंदबाज बल्लेबाजों को चलता कर रहे हैं तो वहीं बल्लेबाज शतक, दोहरा शतक लगाकर टीम को शिखर पर बरकरार रखने में योगदान दे रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार सातवीं बार पारी घोषित की.

इससे पहले किंग्‍स्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार विकेट पर 168 रन पर पारी घोषित की थी. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में विशाखापट्टनम टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 502/7 पर पहली पारी और फिर 323/4 पर दूसरी पारी घोषित की.

पुणे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 601/5 पर पारी घोषित की. रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 497/9 पर कोहली ने पारी घोषणा की. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में इंदौर में 493/6 पर पारी घोषित की और ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच में भी पारी घोषित कर सफर को जारी रखा.

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम की स्थिति मजबूत

पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान विराट एंड कंपनी के नाम दर्ज हुआ अनोखा विश्व कीर्तिमान 3

कोलकाता में खेले जा रहे ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच में विराट सेना की स्थिति मजबूत है. पहली पारी में तेज गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश की टीम 106 रनों पर ही पवेलियन लौट गई. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम ने 9 विकेट के नुक्सान पर 347 रन पर पारी घोषित की.

दूसरी पारी में भी भारतीय तेज गेंदबाजों का जलवा बरकरार रहा. मेजबना टीम 152 पर 6 विकेट खो चुकी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया के तूफानी गेंदबाजों के सामने बांग्लादेशी टाइगर्स भारी-भरकम स्कोर खड़ा कर पाएंगे या टीम इंडिया अपना विजयीरथ आगे बढ़ाते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लेगी.