10 जून को शुरू हो रहे पहले और एक मात्र टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम 8 जून को ही बांग्लादेश पहुंच गयी है, जिसके बाद भारतीय टीम ने फतुल्लाह क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करने की इच्छा जाहिर किया, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट टीम को यहाँ अभ्यास करने से साफ़ मना कर दिया, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा, ग्राउंड खाली नहीं है, और यहाँ बांग्लादेश के खिलाड़ियों को अभ्यास करना है.

पहले टीम इंडिया को सिर्फ 9 जून को ही अभ्यास करना था, लेकिन बाद में शेड्यूल में परिवर्तन के बाद टीम को 8 जून की दोपहर भी प्रैक्टिस करने का प्लान बना, जिसके बाद इसकी जानकारी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को उपलब्ध कराई गयी और उनसे फतुल्लाह क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करने की अनुमति मांगी गयी, लेकिन उनकी अनुमति यह कह के ठुकरा दी गयी, कि वहाँ बांग्लादेश की टीम अभ्यास करेगी, और ग्राउंड खाली नहीं है, अगर वो चाहे तो मीरपुर स्थित शेरे बांग्ला स्टेडियम में अभ्यास कर सकते है.

Advertisment
Advertisment

 क्या था शेरे बांग्ला स्टेडियम में परेशानी:

1.यहाँ खिलाड़ियों के लिए अभ्यास करना आसान नहीं था, यहाँ काफी उमस और गर्मी थी.

2.इस स्टेडियम में कही भी हरियाली नहीं थी, और खिलाड़ियों के लिए ज्यादा समय बिताना आसान नहीं था.

3.यहाँ टीम कमो अभ्यास कराने के लिए सिर्फ कुछ ही हेल्पर मौजूद थे, जो खुद छावं की तलास में थे.

Advertisment
Advertisment

हालाँकि फतुल्लाह क्रिकेट स्टेडियम की हालत इसके बिलकुल उल्टी थी, वहां काफी हरियाली है, और बर्फीली हवाये भी चल रही थी, जिससे खिलाड़ियों को प्रेक्टिस करने में आसानी थी.

विराट कोहली की कप्तानी में बांग्लादेश पहुंची भारतीय टीम ने इस हालत के बावजूद भी जमकर मैदान पर पसीना बहाया और लगभग 3 घंटे तक प्रैक्टिस किया, खिलाड़ियों ने पहले वार्म-अप में हिस्सा लिया, उसके बाद फूटबाल खेले, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाने, शिखर धवन, मुरली विजय और रोहित शर्मा ने जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास किया, इस दौरान हरभजन सिंह, अश्विन और कर्ण शर्मा ने पुरे प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंदबाजी किया, हालाँकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा और वरुण आरोन ने लगभग 1 घंटे गेंदबाजी करने के बाद कैच सेशन में हिस्सा लिया.