Team India gets Jadeja-Kaif combo Tilak Verma catches like Superman in debut match wi vs ind 1st t20i

तिलक वर्मा (Tilak Varma) वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में डेब्यू किया है और अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने धमाका कर दिया है, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

बता दें कि पहले टी20 मैच में कप्तान रोमन पावेल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बतौर कप्तान रोमन पावेल और हार्दिक पांड्या आमने सामने हैं।

Advertisment
Advertisment

सुपरमैन बने तिलक वर्मा

दरअसल, ये घटना 7.3 ओवर की है। कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स को गेंद फेंकी जिसपर बल्लेबाज हवाई शॉट लगाना चाहता था लेकिन इसमें वो असफल हो जाता है क्योंकि डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया। तिलक इस मैच में जडेजा और कैफ के कॉम्बो के रूप में नजर आएं।

उन्होंने तेजी से दौड़ लगाई और डीप मिड विकेट पर एक बेहतरीन कैच लपका। तिलक अपनी बायीं ओर 10-15 मीटर दौड़ते हैं और फिर टिकने के लिए गोता लगाते हैं और लाजवाब कैच पकड़ते हैं। उनका ये कैच देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि उनके भीतर जडेजा और कैफ की झलक दिखाई दी। उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

भारत के लिए तिलक वर्मा ने किया डेब्यू

गौरतलब है कि तिलक वर्मा अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं। मुंबई इंडियंस और घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने का उन्हें इनाम मिला है। उनके लअलावा मुकेश कुमार ने भी टी20 में डेब्यू किया है। टॉस के दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि इस दौरे का भी पूरा प्लान यही था. हम शायद विश्व कप खेलने के लिए यहां आ रहे हैं। कुछ खिलाड़ियों को यहां खेलने का मौका मिल सकता है. अगली बार जब हम यहां आएंगे, तब तक हम तैयार हो जाएंगे।

Advertisment
Advertisment

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज 13 ओवर का मैच खेल चुकी है। तीन विकेट गिर चुके हैं लेकिन अब तक ये टीम 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है।

ये भी पढें: गिल-रोहित, यशस्वी जैसे ओपनर्स की छुट्टी करने आ रहा नन्हा सहवाग, देवधर ट्रॉफी में मात्र 68 गेंद पर जड़ा शतक