team india hardik-pandya-dancing-ind-vs-nz-2nd-odi-video-goes-viral

Hardik Pandya: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 वनडे मैच के सीरीज का दूसरा मैच रायपुर मे खेला जा रहा है। जिसको भारत ने मैच के शुरुआत से ही अपने कब्जे मे कर रखा है। जहां टॉस के दौरान रोहित का डीसीजन मे टाइम लेने के लिए मज़ाक बनाया गया वहीं टीम इंडिया के सभी गेंदबाजी ने कीवी टीम को पूरी तरह से बांध कर रखा था। इसी मे पहली पारी मे टीम इंडिया जब फील्डिंग कर रही थी तब भारत के एक खिलाड़ी ने काफी अच्छा मोमेंट बना दिया।

Hardik Pandya ने दिखाया अपने डांस का जलवा

VIDEO: LIVE मैच में हार्दिक पंड्या ने लगाए ठुमके, बॉउंड्री लाइन फील्डिंग करने के बजाए हिलाने लगे अपनी कमर 1

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अपने चुलबुले हरकते के लिए फेमस है और भारत ने इस मैच मे काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसके चलते टीम इंडिया के खिलाड़ी आज थोड़े अच्छे मूड में भी नज़र आए। इसी कड़ी में अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने लाइव मैच में बॉउन्ड्री लाइन के ठुमके भी लगाए हैं।

टीम इंडिया ने शुरू से ही कीवी टीम को बांध कर रखा था और इस मैच का 22वाँ ओवर भारतीय टीम के चाइनामैन कुलदीप यादव डाल रहे थे। कुलदीप (Hardik Pandya) के ओवर की चौथी गेंद के बाद कैमरा मैन कैमरा को उप कप्तान हार्दिक पंड्या की तरफ ले कर गए।

पंड्या बाउंड्री की तरफ जा रहे थे। हार्दिक ने अनोखे अंदाज मे नाचते हुए पूछा कि उन्हें दाई तरफ खड़ा होना है या बाई तरफ। ऐसा लग रहा था कि वह ठुमके लगा रहे थे। ऐसे में वह नाचते हुए कैमरा में कैद हो गए। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर अब जबरदस्त वायरल हो रहा यही और फैंस भी इसको काफी पसंद कर रह है।

Advertisment
Advertisment

विराट के तरह ही फिटनेस के किंग है Hardik Pandya

टीम इंडिया मे यदि कोई फिटनेस मे विराट को टक्कर दे सकते है तो वो भारत के उपकप्तान हार्दिक पाण्ड्या है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार्दिक (Hardik Pandya) ने गेंदबाजी मे काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और डेवॉन कॉनवे का कैच पकड़ कर उनको पवेलियन की ओर भेज दिया। दरअसल हार्दिक पहली पारी का 10वां ओवर डाल रहे थे। जिनके ओवर की चौथी गेंद को कीवी बल्लेबाज़ कॉनवे स्ट्रेट ड्राइव मार चौके में तब्दील करना चाहते थे।

गेंद को चौका मारने के लिए कॉन्वे ने ज़बरदस्त शॉट भी खेला। लेकिन गेंद थोड़ी हवा में रही और हार्दिक (Hardik Pandya) ने इस गेंद को लपकने मे कोई गलती नहीं की। आपको बता दे गेंद तेज़ी के साथ नीचे जा रही थी। पाण्ड्या ने फुर्ती दिखाते हुए अपने बाएं हाथ से एक अद्भुत कैच पकड़ लिया। जिसके चलते कॉन्वे 7 रन बनाकर आउट हो गए।