बड़ी खबर: 2018 के लिए भारत का एक त्रिकोणीय सीरीज हुआ फाइनल, इन 2 देशो के साथ होगा ये मुकाबला 1

भारतीय खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी और बेहद ही अच्छी खबर आ रही हैं. दरअसल आने वाले साल में भी खेल प्रेमियों को एक से बढ़कर क्रिकेट मैच और बड़ी बड़ी सीरीज देखने को मिलेंगी. हम सभी जानते हैं, कि इस साल के अंत में टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है और अफ्रीकी दौरे से वापस आने के बाद भारतीय टीम की एक नई अंतर्राष्ट्रीय सीरीज का ऐलान कर दिया हैं.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड अगले साल 2018 के लिए अपने घरेलू कार्यक्रम की घोषणा कर दी हैं और इसी कर्यक्रम के अंतर्गत मार्च में एक T-20I त्रिकोणीय सीरीज खेली जाएँगी.

Advertisment
Advertisment

ट्राईसीरीज की होगी शुरुआत 

बड़ी खबर: 2018 के लिए भारत का एक त्रिकोणीय सीरीज हुआ फाइनल, इन 2 देशो के साथ होगा ये मुकाबला 2

मार्च में श्रीलंका के होने वाली T-20I त्रिकोणीय सीरीज में श्रीलंका की टीम के साथ साथ अन्य दो टीमे भारत और बांग्लादेश की होगी. रिपोर्ट्स की माने तो इस ट्राईसीरीज में कुल 7 मैच खेले जायेंगे. टूर्नामेंट के फाइनल से पहले हर टीम एक दूसरे के साथ दो दो टी ट्वेंटी मैच खेलती हुई दिखाई देगी.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि इस त्रिकोणीय श्रृंखला का आगाज अगले साल आठ मार्च से होगा और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 20 मार्च को खेला जाएँगा. एक तरह से देखा जाए, तो यह एक मिनी एशिया कप खेला सकता हैं, क्योंकि {भारत, मेजबान श्रीलंका रु बांग्लादेश} को छोड़ दे तो अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीमें ही इस सीरीज में भाग नहीं ले रही हैं.

Advertisment
Advertisment

50वीं वर्षगांठ का हैं मौका 

बड़ी खबर: 2018 के लिए भारत का एक त्रिकोणीय सीरीज हुआ फाइनल, इन 2 देशो के साथ होगा ये मुकाबला 3

इस त्रिकोणीय श्रृंखला को श्रीलंका की 50वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ के मौके पर आयोजित किया जा रहा हैं. अभी तक पूरी तरह से इस श्रृंखला के कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गयी हैं, लेकिन बहुत ही जल्द श्रीलंका बोर्ड द्वारा इसका पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया जायेंगा.

सीरीज श्रीलंका के 70 साल के स्वतंत्रता के जश्न का हिस्सा होगी. इस मौके पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष थिलन सुमतिपाला ने कहा, कि ”70 साल एक बहुत ही लम्बी यात्रा हैं. जिसे याद रखने और जश्न मनाने की जरूरत होती हैं. हमे इस बात की ख़ुशी हैं, कि करीबी पड़ोसी जो इस यात्रा को हमारे साथ साझा करते हैं, वो हमारे साथ इस जश्न में शामिल होने का रहे हैं. हम सोचते हैं, कि यह क्रिकेट के इतिहास में एक मिल का पत्थर हैं और अच्छी चीजो के होने का एक शुभ संकेत भी.”

बड़ी खबर: 2018 के लिए भारत का एक त्रिकोणीय सीरीज हुआ फाइनल, इन 2 देशो के साथ होगा ये मुकाबला 4

बीसीसीआई के सीइऔ राहुल जौहरी ने भी इस जश्न का हिस्सा बनने की ख़ुशी जताई हैं. उनके अनुसार, जैसे ही टीम को यह न्योता मिला, उन्हें उसे स्वीकारने में कोई हिचकिचाहट नहीं हुई.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.