Match Report: न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने टीम इंडिया से छिना जीता हुए मैच, भारत की ये गलती बनी हार की वजह 1

IND vs NZ Kanpur Test: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड(New Zealand) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में खेला गया. 284 रनों का पीछा करने उतरे कीवी बल्लेबाजों ने आखिरी दिन भारतीय गेंदबाजों को जमकर छकाया. कीवी टीम के आखिरी जोड़ी ने टीम इंडिया के हाथों से जीता हुआ मैच छिन लिया. रचिन रविंद्र ने एजाज पटेल के साथ मिलकर मैच ड्रा करवा दिया.

दूसरे विकेट के लिए जद्दोजहद

Match Report: न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने टीम इंडिया से छिना जीता हुए मैच, भारत की ये गलती बनी हार की वजह 2

Advertisment
Advertisment

मैच के पांचवे दिन पहला सेशल न्यूजीलैंड के नाम रहा. कीवी बल्लेबाजों ने इस सेशन में कोई भी झटका नहीं लगने दिया. दूसरे विकेट के लिए विलियम सोमरविले (36) ने टॉम लैथम के साथ 76 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. हालांकि, लंच के ठीक बाद पहली ही गेंद पर उमेश यादव ने विलियम सोमरविले (36) का विकेट चटकाते हुए भारत को दूसरी सफलता दिलाई. उमेश यादव की गेंद पर शुभमन गिल ने डीप फाइन लेग पर शानदार डाइव लगाते हुए विलियम का कैच पकड़ा. विलियम के आउट होते ही मीडिल ऑर्डर बिखर सा गया.

तीसरे सफल भारतीय गेंदबाज बने अश्विन

Match Report: न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने टीम इंडिया से छिना जीता हुए मैच, भारत की ये गलती बनी हार की वजह 3

विलियम के आउट होने के बाद लाथम ने 138 गेंदों में अर्ध शतक पूरा किया. लाथम (52) को अश्विन ने बोल्ड कर तीसरी सफलता दिलाई. इसके साथ ही इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ियों में अश्विन तीसरे नंबर पर पहुंच गये हैं. उन्होंने हरभजन सिंह (417) को पीछे छोड़ा. अब अश्विन की नजरें इंडिया के सबसे सफल गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचने की तरफ है. उनसे आगे महान ऑल राउंडर और पूर्व कप्तान कपिल देव हैं जिनके नाम 434 विकेट है. अश्विन के पास इस सीरीज में या फिर साउत अफ्रीका के दौरे पर कपिल देव से आगे निकलने का मौका रहेगा.

चाय के बाद बिखरी कीवी टीम

Match Report: न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने टीम इंडिया से छिना जीता हुए मैच, भारत की ये गलती बनी हार की वजह 4

Advertisment
Advertisment

मैच के आखिरी दिन चाय से पहले चौथी सफलता रवींद्र जडेजा ने दिलाई, सबसे सीनियर खिलाड़ी रॉस टेलर को महज 2 रन के निजी स्कोर पर lbw आउट किया. वहीं, टी ब्रेक के बाद जल्द ही अक्षर पटेल ने पांचवीं सफलता दिलाई. अक्षर ने हेनरी निकोल्स को 1 रन के स्कोर पर पर lbw आउट कर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई. इंडिया को छठवीं और बड़ी सफलता केन विलियमसन के रुप में मिला जब रवींद्र जडेजा ने 24 रन के निजी स्कोर पर किवी कप्तान को lbw आउट कर पवेलियन भेजा. इस विकेट के साथ ही भारत ने मैच पर अपनी पकड़ बना ली थी. सातवें विकेट के रुप में टॉम ब्लंडल को अश्विन ने बोल्ड किया जबकि आठवां विकेट रवींद्र जडेजा ने  काइल जैमिसन के रुप में टीम के लिए झटका.

स्पिनरों की तिकड़ी का कमाल

Match Report: न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने टीम इंडिया से छिना जीता हुए मैच, भारत की ये गलती बनी हार की वजह 5

नौंवा विकेट टिम साउदी का गिरा जिसे जडेजा ने पगबाधा आउट किया. हालांकि, इसके बाद कीवी टीम को रचिंद्र रविंद्र और एजाज पटेल ने कोई भी झटका नहीं लगने दिया. रविंद्र 91 बॉल पर 18 और एजाज पटेल 23 गेंद पर 2 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस मैच की दूसरी पारी में टीम के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट झटके. वहीं, उमेश यादव और अक्षर पटेल के खाते में 1-1 विकेट गया. वहीं, मैच में आर अश्विन (6), अक्षर पटेल (6), जडेजा (6), उमेश यादव 2 विकेट हासिल किया. हालांकि, इस मैच में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के खाते में एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ.

डेब्यू टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने जड़ा शतक

Match Report: न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने टीम इंडिया से छिना जीता हुए मैच, भारत की ये गलती बनी हार की वजह 6

बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी में श्रेयस अय्यर का शतक, शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा का अर्धशतक के बदौलत 345 रन बनाने में सफल रही टीम इंडिया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 296 रन पर सिमट गई.

इस तरह कीवी टीम पर भारत को 49 रन की बढ़त हासिल हुई. वहीं, दूसरी पारी में भारत ने श्रेयस अय्यर और रिद्धिमान साहा के हाफ सेंचुरी की मदद से 234/7 पर पारी घोषित कर दी. इस तरह न्यूजीलैंड के सामने इंडिया ने जीत के लिए 284 रन का टारगेट दिया था.