Team India की हार के बाद कपिल देव ने फैंस से की ख़ास अपील

टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत की इस हार का बाद सोशल मीडिया पर फैन पुरी टीम को ट्रोल कर रहे हैं. फैंस को टीम इंडिया की हार का विश्वास नहीं हो रहा क्योंकि बीते गुरुवार को भारतीय टीम का एक भी गेंदबाज इंग्लिश टीम के बल्लेबाज को आउट नहीं कर सका. इसी बीच, भारत की हार के बाद पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने फैंस से ख़ास अपील की है.

Team India की हार के बाद कपिल देव ने फैंस से की ख़ास अपील

Team India की हार के बाद कपिल देव ने फैंस से की ख़ास अपील

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान कहा, ‘हां, हम उन्हें चोकर्स कह सकते हैं, यह ठीक है. वह खिताब के करीब पहुंचते हैं और फिर चोक कर जाते हैं. लेकिन आप उन पर इतना कठोर मत होइए. मैं मानता हूं कि भारत ने यहां खराब क्रिकेट खेला, लेकिन हम उनकी जरूरत से ज्यादा आलोचना एक मैच के आधार पर नहीं कर सकते हैं.’ इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद कपिल देव के चेहरे पर निराशा दिखी.

भारत (Team India) के खिलाफ इंग्लैंड की शानदार बल्लेबाजी देखकर कपिल देव ने कहा, ‘इंग्लैंड ने पिच को बेहतर तरीके से पढ़ा और बेहतर क्रिकेट खेला. हमें अपने खिलाड़ियों पर ज्यादा कठोर नहीं होना चाहिए. ये वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने देश के गरिमा बढ़ाई है. 168-170 अच्छा स्कोर होता है. लेकिन अगर आप पिच के हिसाब से गेंदबाजी नहीं करोगे तो ऐसा ही होगा. यह इंग्लैंड के लिए आसान जीत थी, लेकिन आप देखिए उन्होंने कितनी शॉर्ट गेंद फेंकी थी.

ऐसा रहा मैच का हाल

बताते चलें कि भारत (Team India) ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड ने जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स की अर्धशतकीय पारी के दम पर 16 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 170 रन बनाए और 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया.

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer