Team India: हाल मे ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गवास्कर ट्राफी के तहत हुए चार टेस्ट मैचों की सीरीज का समापन हुआ जिसमे भारत ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मे अपना स्थान बना चुकी है। वहीं अब कुछ दिनों बॉर्डर गावस्कर का आखिरी सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इस वनडे सीरीज मे भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया 3 मैचो की सीरीज खेलेगी। 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार 17 मार्च को दोपहर 1:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
केएल राहुल को Team India मे शामिल कर BCCI ने पैर पर मारी कुल्हाड़ी
हाल ही में खत्म हुई चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैचों में इस बल्लेबाज को लचर प्रदर्शन के कारण ड्रॉप कर दिया गया था। राहुल के जगह पर शुभमन गिल को मौका दिया गया। ऐसे मे BCCI ने राहुल को वनडे सीरीज में मौका देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है। बीसीसीआई का ये फैसला टीम इंडिया पर भारी पर सकती है।
पिछले कई मैच से इनके प्रदर्शन को देखते हुए अब इस खिलाड़ी की टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनती। पिछले एक साल से ये खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के लिए नासूर बनता जा रहा है। इस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया (Team India) को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
केएल राहुल के लिए खतरा बनते जा रहे है शुभमन गिल
केएल राहुल के हाल के प्रदर्शन मे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में 20, 17 और 1 रन के स्कोर ही बनाए हैं जिसके कारण उनसे टीम के उपकप्तानी की उपाधि भी छिन ली गई थी और हो सकता है आगामी वनडे सीरीज के पहले वनडे मैच मे टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पाण्ड्या केएल राहुल को ड्रॉप भी कर सकते है। दरअसल टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा किसी निजी कारण से पहले मैच मे उपस्थित नहीं रह पाएंगे और टीम की कप्तानी हार्दिक के हाथों मे होंगी।
जहां केएल राहुल ने बल्ला पिछली कई पारियों से शांत है वहीं टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल का बल्ला इन दिनों आग उगल रहा है। साल 2022 मे चार टेस्ट मैचों में 17.13 की औसत से केवल 137 रन बना पाए हैं। दूसरी तरफ ओपनर शुभमन गिल ने पिछली टेस्ट मैच मे 128 रन बनाए है। शुभमन गिल अपने आखिरी चार वनडे मैचों में तीन शतक ठोक चुके हैं, जिससे उनकी कातिलाना फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है।
बैटिंग फॉर्म के पीक पर चल रहे है शुभमन गिल
केएल राहुल ने पिछली 10 टेस्ट पारियों में 8, 12, 10, 22, 23, 10, 2, 20, 17 और 1 रन के स्कोर ही बनाए हैं वहीं शुभमन गिल ने वनडे मैचों में 73.76 की औसत और 109.80 की स्ट्राइक रेट से 1254 रन बना डाले हैं। शुभमन गिल ने अपनी 19वीं वनडे पारी में 1000 रन भी पूरे किए हैं। शुभमन गिल ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय और दुनिया के दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं।