IND vs SL: भारत की यंगिस्तान ने दी श्रीलंका को 7 विकेट से मात, सीरीज़ में बनाई 1-0 की बढ़त 1

भारत और श्रीलंका (INDIA vs SRI LANKA)  के बीच आज कोलंबो के प्रेमादासा स्टेडियम पर तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला खेला गया. जहां टीम इंडिया (Team India) ने मेजबान श्रीलंका को सात विकेट से हरा कर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत की इस जीत में बाएं हाथ के युवा विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने एक बार फिर अपना बड़ा योगदान दिया है.

वहीं इस मुकाबले में भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का बल्ला भी खूब जोरदार गरजा है. इतना ही नहीं धवन ने भारत की इस जीत में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए तीन मैचों की सीरीज़ में अब 1-0 की बढ़त भी हासिल करा दी है. इसके अलावा टीम में और बल्लेबाजों ने भी प्रदर्शन किया है. आइए जानते हैं टीम इंडिया (Team India) के बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा..

Advertisment
Advertisment

INDIA vs SRI LANKA

India vs Sri Lanka 1st ODI LIVE: ಬ್ಯಾಟಿಂಗ್ ಆರಂಭಿಸಿದ ಶ್ರೀಲಂಕಾಗೆ ಆಘಾತ; ನಾಲ್ಕು ವಿಕೆಟ್ ಪತನ! | IND vs SL First ODI LIVE Score Online India vs Sri Lanka One Day Match from R

कोलंबो के प्रेमादासा स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. जहां मेजबान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए थे. गौरतलब है कि, श्रीलंका की इस पारी में कोई भी बल्लेबाज पचास रनों का आकड़ा तक नहीं छू पाया था.

मगर चमिका करुणारत्ने के बल्ले से पारी के अंतिम ओवरों में निकली 43 रनों की पारी ने श्रीलंका को टीम इंडिया (Team India) के सामने 263 रनों का लक्ष्य रखने में मदद दी थी. जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम नें इस लक्ष्य को महज़ 36.4 ओवरों 7 विकेट रहते हासिल कर लिया. भारत की इस पारी में कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के बल्ले से सबसे अधिक 86 रनों की नाबाद पारी निकली है.

ईशान किशन ने डेब्यू में ठोका अर्धशतक

IND vs SL: Ishan Kishan once arrested for reckless driving, today made his international debut |IND vs SL: कभी भीड़ ने कर दी थी Ishan Kishan की पिटाई, आज अपने जन्मदिन पर

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया (Team India) के युवा विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन के खेल की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. इस युवा बल्लेबाज ने पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ कर सभी को अपनी पारी से प्रभावित किया था और आज  अपना वनडे डेब्यू में भी ईशान ने कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है.

दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ खेले गए इस पहले मुकाबले में ईशान ने अपनी पारी की शुरूआत में आते पहली गेंद पर छक्का लगाया और फिर 59 रनों की आतिशी पारी भी खेली जिसमें उनके बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के निकले थे. इसी के साथ ईशान अब तक अपने दोनों फॉर्मेट के डेब्यू मैच में अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं.