दोस्ती के कारण दूसरे टी20 में Team India के इन 3 खिलाड़ियों को मौका देंगे कप्तान हार्दिक

Team India: न्यूज़ीलैंड अभी भारत के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलने के लिए भारत के दौरे पर हैं। भारत ने न्यूज़ीलैंड की टीम को वनडे सीरीज मे 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप कर दिया था जिससे फैंस काफी खुश नजर आ रहे थे। टीम इंडिया (Team India) को  वनडे मे मिली जीत के मोटिवेसन से फैंस अंदाजा लगा रहे थे कि टीम इंडिया (Team India) वनडे सीरीज की तरह टी20 सीरीज मे कीवी टीम को हराकर क्लीन स्वीप करेगी लेकिन इस बार टीम इंडिया के साथ इसका उलट हो गया और टी20 के पहले मैच मे टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।

Team India की हार के विलेन रहे 3 खिलाड़ियों को मौका देंगे हार्दिक

पहले टी20 में इन 3 खिलाड़ियों की वजह से हारी थी टीम इंडिया, लेकिन दोस्ती के कारण दूसरे टी20 में भी हार्दिक दे देंगे मौका 1

Advertisment
Advertisment

कल 27 जनवरी को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए पहले टी20 मैच मे मिले हार के बाद अब फैंस के मन मे सवाल है कि क्या दूसरे मैच मे इनको मौका मिल सकता है। जी हाँ पहले टी20 मैच मे भारत का हार का कारण बने तीन खिलाड़ियों को दूसरे मैच मे मौका मिलेगा। उनमें से कुछ खिलाड़ी इस प्रकार है।

ईशान किशन

पहले टी20 में इन 3 खिलाड़ियों की वजह से हारी थी टीम इंडिया, लेकिन दोस्ती के कारण दूसरे टी20 में भी हार्दिक दे देंगे मौका 2

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इन दिनों ट्रोलस के निशाने पर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ 210 रनों की पारी खेल कर चर्चा के दुनिया मे आए थे लेकिन उसके बाद से ईशान का बल्ला अधिकतर शांत ही दिखा है चाहे वनडे मैच मे हो या टी20 में, उसी तरह न्यूज़ीलैंड सीरीज मे भी ईशान का बल्ला खामोश दिख रहा है।

वहीं पहले टी20 मैच मे चार रनों पर ही ईशान आउट हो गए थे। ऐसे में, फैंस अंदाजा लगा रहे है कि हार्दिक पंड्या ईशान किशन को दोस्ती के कारण फिर से मौका दे सकते है। बता दे ईशान किशन और हार्दिक पाण्ड्या दोनों आईपीएल मे एक ही ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके है और आईपीएल के दौरान दोनों की काफी अच्छी जोड़ी बनती थी।

Advertisment
Advertisment

शुभमन गिल

पहले टी20 में इन 3 खिलाड़ियों की वजह से हारी थी टीम इंडिया, लेकिन दोस्ती के कारण दूसरे टी20 में भी हार्दिक दे देंगे मौका 3

इस सूची मे बल्लेबाज शुभमन गिल का भी नाम शामिल है और पहले टी20 मे टीम इंडिया (Team India) की हार मे ये भी बराबर के भागीदार रहे। जहां गेंदबाज ने ढेर सारे रन लुटाए वहीं टीम इंडिया के बल्लेबाज ने भी कोई अच्छी पारी नहीं खेली। गिल मात्र 7 रनों पर ही पवेलियन की ओर चल दिए। वैसे देखा जाए तो गिल का टी20 मे कोई अच्छा रिकॉर्ड नहीं रहा हैं।

वहीं हार्दिक गिल को भी दोस्ती के दम पर मौका दे सकते हैं क्योंकि शुभमन गिल आईपीएल मे  हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटन्स का हिस्सा है और आगामी कुछ महीने मे आईपीएल होने वाला है तो हार्दिक चाहेंगे की शुभमन गिल फॉर्म में रहे।

अर्शदीप सिंह

पहले टी20 में इन 3 खिलाड़ियों की वजह से हारी थी टीम इंडिया, लेकिन दोस्ती के कारण दूसरे टी20 में भी हार्दिक दे देंगे मौका 4

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच मे टीम इंडिया के हार के जिम्मेदार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बने। कप्तान हार्दिक पाण्ड्या ने अर्शदीप सिंह पर विश्वास कर आखिरी ओवर की कमान उनके कंधों पर दिया लेकिन वो उस जिम्मेदारी को नहीं निभा पाए और आखिरी ओवर मे 27 रन लूट दिए। और यही रन दूसरी पारी मे टीम इंडिया के हार का कारण बना।

लेकिन फिर भी लग रहा भारतीय टीम के स्क्वाड मे अर्शदीप के अलावा कई और गेंदबाज होने के बाद भी इनको ही मौका दिया जाएगा। क्योंकि इन पर भी दोस्ती का रंग हावी होगा। फैंस के अनुसार अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया के उप कप्तान केएल राहुल का काफी पसंदीदा खिलाड़ी माना जाता रहा है और कई बार केएल राहुल अर्शदीप को मैदान मे समझाते हुए नजर आए हैं। बता दे अर्शदीप सिंह और केएल राहुल दोनों आईपीएल मे 2022 से पहले तक एक ही ड्रेसिंग शेयर कर चुके हैं और फैंस के हिसाब से केएल राहुल और हार्दिक पाण्ड्या की काफी अच्छी बनती है।