IND VS SA ODI Series: ये खिलाड़ी बन गये हैं Team India के लिए विलेन, टीम इंडिया से करना होगा बाहर 1

साउथ अफ्रीका के साथ खेले गये वनडे सीरीज के पहले ही मैच में Team India को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के जिम्मेदार कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो बार बार अपने खराब प्रदर्शन से Team India के लिए विलेन बनते जा रहे है।

ये खिलाड़ी बन रहे हैं Team India के लिए विलेन

IND VS SA ODI Series: ये खिलाड़ी बन गये हैं Team India के लिए विलेन, टीम इंडिया से करना होगा बाहर 2

Advertisment
Advertisment

Team India अभी अपने बुरे दौर से गुजर रही है जहां एक तरफ साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हार चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ वनडे में भी कुछ अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिल पा रहा है। Team India के तरफ से कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो लगातार अपने खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और उनकी इसी खराब फॉर्म के वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है। ये खिलाड़ी यदि अपने प्रदर्शन में सुधार करे तो Team India को मैच जीतने से कोई भी नहीं रोक सकता है। चलिए जानते है उन प्लेयर्स के नाम जो बार बार अपने खराब प्रदर्शन के वजह से टीम का विलेन बनते जा रहे हैं।

ऋषभ पंत

IND VS SA ODI Series: ये खिलाड़ी बन गये हैं Team India के लिए विलेन, टीम इंडिया से करना होगा बाहर 3
अगर Team India की तरफ से खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी के बारे में कहा जाये तो इनका नाम सबसे पहले आयेगा। पंत न केवल टेस्ट सीरीज में बल्कि वनडे में भी ठीक से नहीं खेल पा रहे हैं। बुधवार को खेले गये पहले वनडे में Team India के कप्तान के बल्ले से रन नहीं बना लेकिन शिखर धवन और विराट कोहली की हाफ सेंचुरी ने Team India को जीत के करीब पहुंचा दिया था लेकिन दोनों के आउट होने के बाद टीम का मिडिल ऑडर ने पारी को संभाल ही नहीं पाये। ऋषभ पंत से उम्मीद किया जा रहा था कि टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद वनडे में ये अच्छा करने का प्रयत्न करेगें लेकिन वह यहां भी फेल हो गये। उन्होनें 22 गेंदे खेलकर मात्र 16 रन ही बना पाने में सफल हो पाये थे। 

श्रेयस अय्यर 

Shreyas Iyer

Advertisment
Advertisment

Team India को श्रेयस अय्यर से बहुत उम्मीद थी, उन्हें सूर्यकुमार यादव के बदले मौका दिया गया था लेकिन उन्होनें इस मौके का फायदा नहीं उठा पायें। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होनें 17 गेंदे खेलकर मात्र 17 रन ही बना पाने में सफल हो पाये थे। विराट कोहली और शिखर धवन के आउट होने के बाद Team India को अपने इस युवा खिलाड़ी से एक लंबी पारी की उम्मीद थी लेकिन अय्यर टीम को ठीक से संभाल ही नहीं पाये और बीच मंझदार में ही छोड़ दिये। अब ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि इस खराब प्रदर्शन के बाद अगले मैच के लिए अय्यर को बाहर कर सूर्यकुमार को मौका दिया जा सकता है।

वेंकटेश अय्यर

IND VS SA ODI Series: ये खिलाड़ी बन गये हैं Team India के लिए विलेन, टीम इंडिया से करना होगा बाहर 4

साउथ अफ्रीका के साथ खेले गये वनडे सीरीज के पहले मैच में कप्तान के एल राहुल ने अपनी टीम में एक नये खिलाड़ी को भी मौका दिया। पहला वनडे में वेंकटेश अय्यर को Team India में शामिव किया गया लेकिन डेब्यू कर रहे अय्यर भी टीम को संभालने में असफल रहे। केएल राहुल ने वेंकटेश को टीम में शामिल तो किया था लेकिन उनसे गेंदबाजी नहीं कराया और बल्लेबाजी में इन्होनें कुछ अच्छा प्रदर्शन दिखा नहीं पाये।

भुवनेश्वर कुमार

IND VS SA ODI Series: ये खिलाड़ी बन गये हैं Team India के लिए विलेन, टीम इंडिया से करना होगा बाहर 5

भुवनेश्वर कुमार भी इस मैच में अपने लय में नजर नहीं आ पाये उन्होनें 10 ओवर में 64 रन दिये और एक भी विकेट अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो पाये। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने भुवनेश्वर की गेंद पर जमकर रन बनाये। खुद कप्तान के एल राहुल ने भी माना कि गेंदबाजों ने 20 रन ज्यादा दे दिये थे।

वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भी इन खिलाड़ियों को ही मौका दिया जायेगा या फिर उनके बदले में किसी और खिलाड़ी को Team India में मौका दिया जायेगा ये तो दूसरे मैच में ही पता चल सकता है।