जैसा की आपको पता है कि, इन दिनों पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan and Sri Lanka) की संयुक्त मेजबानी में एशिया कप (Asia Cup) खेला जा रहा है। ग्रुप मैच की समाप्ति के बाद अब सुपर 4 के मैच खेले जा रहे हैं और सुपर 4 के हर एक मैच बहुत ही रोमांचक हो रहे हैं। टीम इंडिया (Team India) ने अपने पहले ही सुपर 4 मैच में पाकिस्तान की टीम को बुरी तरह से हरा दिया है इस जीत के बाद टीम इंडिया (Team India) के हौसले आसमान पर हैं।
लेकिन एशिया कप (Asia Cup) फाइनल के लिए अभी भी टीम इंडिया (Team India) की राह इतनी आसान नहीं है और ऐसी संभावनाएं हैं कि, टीम इंडिया (Team India) अभी भी एशिया कप (Asia Cup) से बाहर हो सकती है। जी हाँ हाल ही में एक समीकरण आया है और उस समीकरण के अनुसार टीम इंडिया (Team India) एशिया कप (Asia Cup) से बाहर हो सकती है।
इस वजह से एशिया कप से बाहर हो सकती है टीम इंडिया

एशिया कप के महामुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हरा दिया है और इस जीत के बाद टीम इंडिया का रन रेट ही बहुत अधिक हो गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीम इंडिया के ऊपर अभी भी खतरे के बादल बने हुए हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया अभी भी एशिया कप के फाइनल से बाहर हो सकती है।
दरअसल बात यह है कि, टीम इंडिया (Team India) अगर अपने आगामी मैच जो कि, आज यानि 12 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ और 15 सितंबर को बांग्लादेश के खेले जाने है, उनको जीतने में असफल होती है तो टीम इंडिया सीधे ही एशिया कप से बाहर हो जाएगी।
इस कारण से हारेगी टीम इंडिया
जैसा कि आप जानते हैं, टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ मैच 10 सितंबर को खेलना था और मैच उसी दिन शुरू भी हुआ लेकिन बारिश की वजह से टीम मैच को रिजर्व डे के लिए रखा गया है। रिजर्व डे पर मैच निर्धारित समय में शुरू हुआ और टीम इंडिया ने पहली ही गेंद से मैच को अपने काबू में कर लिया। आज टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलना है, कल और मैच के बीच में महज कुछ ही घंटों का अंतर है। टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी थके हुए हैं और ऐसे में श्रीलंका की टीम टीम इंडिया को हरा सकती है।
कुछ ऐसा रहा भारत-पाक का महामुकाबला
एशिया कप सुपर 4 के इस महामुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ रनों की झड़ी लगी दी, इस मैच में टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए थे।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम प्रेशर को सही ढंग से मैनेज नहीं कर पाई और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। टीम इंडिया ने इस मैच को 228 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिए।
इसे भी पढ़ें – भारत-पाक मैच के दौरान टीम को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर 2 खिलाड़ी लौटे देश, सदमें में फैंस