वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) की मेजबानी इस बार भारत के पास है जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और इस टूर्नामेंट के लिए 8 देशों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. हालांकि, 27 सितंबर तक कोई भी देश चाहे तो वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकता है और 27 सितंबर को भारतीय टीम में बदलाव होने के पूरे-पूरे आसार नजर आ रहे हैं.
सुत्रों की माने तो 27 सितंबर को डायरेक्ट 5 खिलाड़ियों को वनडे वर्ल्ड कप 2023 की स्क्वॉड में एंट्री दी जा सकती है तो वहीं 5 खिलाड़ियों की वर्ल्ड कप टीम से छुट्टी भी हो सकती है और आगे इस लेख में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं.
इस 5 खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है लेकिन इस टीम में शामिल 5 खिलाड़ियों को 27 सितंबर को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. जी हां, सुत्रों की माने तो वर्ल्ड कप 2023 की टीम में शामिल शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. शार्दुल ठाकुर को टीम मैनेजमेंट उनके एवरेज प्रदर्शन के वजह से बाहर कर सकती है तो अक्षर पटेल चोटिल होने के वजह से बाहर हो सकते हैं.
श्रेयस अय्यर तो अब तक पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं ऐसे में उनको भी बाहर किया जा सकता है तो वहीं ईशान किशन केवल एक बार एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ चले थे इसके बाद उनका भी बल्ला खामोश रहा है ऐसे में उनके उपर भी इस वक्त तलवार लटक रही है. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव को भी टीम से बाहर किया जा सकता है क्योकिं उन्होंने वनडे फार्मेट में अब तक कुछ खास कमाल नहीं किया है.
इन 5 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
27 सितंबर को जहां 5 खिलाड़ियों को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है तो वहीं उसी दिन 5 खिलाड़ियों को सीधे वर्ल्ड कप (World Cup) की टीम में शामिल किया जा सकता है. शिखर धवन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन और अर्शदीप सिंह को 27 सितंबर के दिन टीम इंडिया के स्क्वॉड में मौका दिया जा सकता है.
शिखर धवन ने ICC टूर्नामेंट्स में हमेशा से अच्छा प्रदर्शन किया है तो वहीं आर अश्विन काफी अनुभव खिलाड़ी हैं जिनका वर्ल्ड कप टीम में होना काफी महत्वपूर्ण हैं. इसके अलावा युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन और अर्शदीप सिंह अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर वर्ल्ड कप टीम में जगह बना सकते हैं.
27 सितंबर के बाद कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) ,रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, शिखर धवन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें-जब से टीम इंडिया के चयनकर्ता बने अजीत अगरकर, तब से अपने दुश्मन को टीम इंडिया में एक बार भी नहीं दिया मौका