क्रिकेट डेस्‍क, टीम इंडिया आने वाले मार्च में शुरु हो रहे टी-20 विश्‍व कप के लिए सबसे मजबूत दावेदारों में से एक हैं। यह टीम इंडिया के बीते रिकॉर्ड और पिछले कुछ दिनों में प्रदर्शन के आधार पर माना जा रहा है। टीम इंडिया के लिए यह साल सबसे शानदार रहा है। शुरुआती समय में टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया को पराजित किया था और फिर श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज को 2-0 से जीता। अब जब टीम इंडिया आने वाले मार्च में विश्‍व कप खेलने वाली है तो आइए जानते हैं ऐसे पांच कारण जिसकी वजह से टीम इंडिया विश्‍व कप जीतने के लिए मजबूत दावेदार मानी जा रही है। :

बेहतरीन बैटिंग लाइन अप

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया की बल्‍लेबाजी ही सबसे मजबूत कडी़ मानी जाती है। हमेशा ही बल्‍लेबाजी के दम पर टीम जीत दर्ज करने में सफल होती हुई आई है। महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, विराट कोहली, रोहित शर्मा आदि जैसे बल्‍लेबाजों से सजी टीम इंडिया वर्तमान समय में सबसे बेहतरीन बैटिंग लाइन अप वाली टीमों में से एक है। विश्‍व कप में बैटिंग के बल पर टीम इंडिया मैचों को जीतकर विश्‍व कप जीतना चाहेगी।

स्पिन गेंदबाजी

टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी कई वर्षों से ज्‍यादा अच्‍छी नहीं रही है। इसी का कारण रहा है कि स्पिन गेंदबाजों के बल पर भारतीय टीम की बॉलिंग ज्‍यादा निर्भर रहती है। रवींद्र जडेजा, अश्विन जैसे स्पिन गेंदबाज विपक्षी बल्‍लेबाजों को ज्‍यादा रन बनाने से रोकने में पूरी तरह सक्षम हैं। इसके साथ ही भारत की मैदानों पर मैच होने के कारण स्पिन गेंदबाजों का योगदान अहम होने वाला है।

दर्शकों का समर्थन

Advertisment
Advertisment

आठ मार्च से शुरु होने वाले टी-20 विश्‍व कप भारत के तमाम मैदानों पर खेला जाना है। भारत में क्रिकेट को एक धर्म की तरह माना जाता है। यही कारण है कि ज्‍यादा से ज्‍यादा दर्शक क्रिकेट मैच देखने के लिए आते हैं। जब विश्‍व कप की मेजबानी भारत को मिली है तो ऐसे में दर्शकों को मिलने वाला समर्थन काफी मायने रखने वाला है।

 

एम एस धोनी की कप्‍तानी

महेंद्र सिंह धोनी वर्तमान समय में पूरे विश्‍व के सीमित ओवरों के सबसे बेहतरीन कप्‍तानों में से एक हैं। महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्‍व में ही टीम इंडिया ने सन 2007 में हुए टी-20 विश्‍व कप जीता था। इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी की ही कप्‍तानी में टीम इंडिया ने साल 2011 में वनडे विश्‍व कप में भी जीत दर्ज की थी। धोनी की शानदार कप्‍तानी भी टीम इंडिया को आने वाले विश्‍व कप को जीतने में मदद कर सकती है।

बेहतरीन क्षेत्ररक्षण करने वाले खिलाडी

टीम इंडिया में वर्तमान समय में सबसे बेहतरीन फील्‍डिंग करने वाले खिलाडी मौजूद हैं। रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, युवराज सिंह आदि जैसे ग्रेट फील्‍डरों की मदद से टीम इंडिया विपक्षी टीम को कम स्‍कोर पर रोक कर जीत दर्ज करने का पूरा प्रयास विश्‍व कप में करेगी।

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...