टीम इंडिया और MCA ने एजाज पटेल को किया सरप्राइज, भावुक होकर अश्विन से लिपट गया स्पिनर 1

IND vs NZ: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) को 372 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. हालांकि, इस हार से ज्यादा कीवी टीम एजाज पटेल (Azaz Patel) के एक पारी में करिश्माई परफेक्ट 10 विकेट को याद करेगी. मैच की समाप्ति के बाद पटेल को इंडियन टीम (Indian Team) ने सरप्राइज कर दिया.

मुंबई टेस्ट में छाए रहे एजाज पटेल

टीम इंडिया और MCA ने एजाज पटेल को किया सरप्राइज, भावुक होकर अश्विन से लिपट गया स्पिनर 2

Advertisment
Advertisment

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खत्म हुए टेस्ट सीरीज (Test Series) में मुंबई टेस्ट मैच को टीम इंडिया ( Team India) ने 372 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ-साथ भारतीय मूल के खिलाड़ी एजाज पटेल (Azaz Patel) छाए रहे जिन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया. इस खिलाड़ी के एतिहाससिक प्रदर्शन करने पर टीम इंडिया ( Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) खुद कीवी ड्रेसिंग रूम में जाकर बधाई दी थी. वहीं, टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद टीम इंडिया के प्लेयर्स (Indian Players) और मुंबई क्रिकेट एशोसियसन (Mumbai Cricket Stedium) ने खास तोहफा दिया है. अपने जन्मस्थली से मिले इस खास तोहफे को एजाज पटेल (Azaz Patel) भूल नहीं पायेंगे.

MCA ने दी स्कोरशीट बदले में पाया जर्सी और बॉल

मुंबई में टेस्ट मैच (Mumbai Test Match) खत्म होते ही परफेक्ट टेन स्पिनर एजाज पटेल (Azaz Patel) को मुंबई क्रिकेट संघ (Mumbai Test Match) और इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ियों ने खास गिफ्ट दिया. मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डाक्टर विजय पाटिल ने कीवी स्पिनर को भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट मैच की आधिकारिक स्कोरशीट प्रदान की. जबकि दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ने अपनी जर्सी और सिग्नेचर की हुई एक बाल एमसीए के म्यूजियम को प्रदान की. हालांकि, सबसे खास पल उस समय देखने को मिला जब दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (RAshwin) के गले लग कर एजाज पटेल (Azaz Patel) भावुक हो गए.

अश्विन ने भेंट की ‘इंडियन जर्सी’

Advertisment
Advertisment

25 सालों बाद अपने जन्मस्थली मुंबई (Mumbai) पहुंच कर एजाज पटेल (Azaz Patel) का वानखेड़े स्टेडियम में खेलने का सपना पूरा हुआ था. वहीं, सपने को पूर्ति होने के साथ ही उन्होंने एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा कर दिया जिसे देख दुनिया आश्चर्यचकित रह गई. टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) इस खिलाड़ी की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके. उन्होंने 10 विकेट लेने पर ताली बजा कर अभिवादन किया था.

मैच के समाप्ति के उपरांत आर अश्विन ने एजाज पटेल को भारत की एक जर्सी तोहफे में दी, जिस पर सभी भारतीय खिलाड़ियों के सिग्नेचर थे. इस दौरान एजाज पटेल भावुक होकर दिग्गज स्पिनर के गले लग गए. एजाज पटेल ने मुंबई टेस्ट मैच में कुल 14 विकेट झटके थे. वहीं, एकमात्र खिलाड़ी रचिन रवींद्र थे, जिन्होंने दूसरी पारी में एजाज के बाद विकेट लेने में सफल हो सके थे.