Team india missed ravindra jadeja on south Africa tour says dale steyn

टीम इंडिया (Team India) का दक्षिण अफ्रीका का दौरा बेहद ही शर्मनाक गुजरा। पहले टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया (Team India) ने 2-1 से गंवाया और इसके बाद वनडे सीरीज में टीम इंडिया का 3-0 से सूपड़ा ही साफ़ हो गया। तीसरे वनडे में एक पल के लिए जीत की उम्मीद भी जगी थी लेकिन उमीदों पर पानी फिर गया। इस दौरे पर कुछ खिलाड़ियों को छोड़ दें तो भारत के सभी अनुभवी खिलाड़ी इस दौरे का हिस्सा थे लेकिन इसके बावजूद भी टीम इंडिया (Team India) जीत हासिल नहीं कर सकी। एक कहावत यहाँ सटीक बैठती है, हाथ को आया लेकिन मुंह को नहीं लगा। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने यह बताया कि अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया (Team India) को किस खिलाड़ी की कमी सबसे ज्यादा खली।

अफ्रीका दौरे पर इस खिलाड़ी की कमी हुई महसूस

 Ravindra Jadeja

Advertisment
Advertisment

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने बताया कि अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को सबसे ज्यादा रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कमी खली जो चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। डेल स्टेन (Dale Steyn) ने कहा, ”निश्चित रूप से खिलाड़ियों ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को मिस किया। मेरे हिसाब से वो एक शानदार क्रिकेटर हैं। वो बाएं हाथ से अच्छी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।”

तेज गेंदबाजी भारत के लिए बड़ा मुद्दा

Jasprit Bumrah

गौरतलब है कि भारत के तेज गेंदबाज टेस्ट सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच की अंतिम पारी में विकेट लेने के लिए तरस रहे थे। इस पर डेल स्टेन (Dale Steyn) ने कहा कि भारत को इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाने की जरूरत है। टीम इंडिया (Team India) को इस समय एक ऐसे तेज गेंदबाज की जरूरत है जो जसप्रीत बुमराह का साथ निभा सके।

डेल स्टेन (Dale Steyn) ने आगे कहा,

Advertisment
Advertisment

”टीम इंडिया की गेंदबाजी में थोड़ी समस्या है।  भारत को इस समय एक ऐसे गेंदबाज की जरूरत है जो बुमराह का साथ निभा सके। एक ऐसा गेंदबाज जो लगातार 140-145 किसी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल सके। शमी एक बेतरीन गेंदबाज हैं लेकिन उनके लिए टेस्ट सीरीज ही काफी लंबी साबित हुई। सिराज को लेकर भविष्य में उम्मीदें जगती हैं लेकिन ऐसा लगता है यह गेंदबाज चोट से काफी जूझ रहा है।”