जीत के साथ टीम इंडिया में खत्म हुआ शास्त्री-कोहली का युग, नामीबिया पर धमाकेदार जीत से टीम इंडिया ने दिया फेयरवेल 1

ICC T20 world cup 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 world cup 2021) में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी टीम इंडिया (Team India) ने अपना आखिरी लीग मैच नामीबिया (Namibia) के साथ खेला. इस मैच में टीम के लिए आखिरी बार कप्तानी करने उतरे विराट कोहली (Virat Kohli) ने जीत के साथ टुर्नामेंट का समापन किया.

रोहित ने खेली तेज-तर्रार पारी

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अपना आखिरी लीग मैच नामीबिया के खिलाफ दुबई क्रिकेट स्टेडियम पर खेला. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जिसे गेदबाजों ने सही साबित कर दिखाया. नामीबिया की तरफ से मिले 133 रनों का टारगेट आसानी से हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच में अपना अर्धशतक महज 30 गेंदों पर पूरा किया. रोहित शर्मा ने 56 रनों की तेज-तर्रार पारी खेल फ्रीलिंक की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौटे. रोहित शर्मा ने केएल राहुल (KL Rahul) के साथ मिलकर पहले विकेट के लइ 86 रन की साझेदारी की.

केएल राहुल का लगातार तीसरा अर्धशतक

जीत के साथ टीम इंडिया में खत्म हुआ शास्त्री-कोहली का युग, नामीबिया पर धमाकेदार जीत से टीम इंडिया ने दिया फेयरवेल 2

रोहित शर्मा के आउट होते ही दूसरे छोर पर खेल रहे केएल राहुल ने गेंदबाजों पर अटैक करना शुरू किया. केएल राहुल ने पहले दो मैचों में नाकाम रहने के बाद लगातार तीसरी हाफ सेंचुरी लगाई. केएल राहुल 36 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 54 रन की पारी खेली जबकि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar YAdav) 19 गेंद पर चार चौके की मदद से 25 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. इस मैच को टीम इंडिया ने नामीबिया को मैच में 9 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया में कोहली-शास्त्री युग (Kohli Shashtri Era) का समापन हो गया. अब ये जोड़ी ड्रेसिंग रुम में नहीं दिखेगी. कोहली का टी20 फॉर्मेट का कप्तान के रुप में ये आखिरी मैच था. जबकि रवि शास्त्री की जगह पर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे.

जडेजा-अश्विन का शानदार प्रदर्शन

जीत के साथ टीम इंडिया में खत्म हुआ शास्त्री-कोहली का युग, नामीबिया पर धमाकेदार जीत से टीम इंडिया ने दिया फेयरवेल 3

Advertisment
Advertisment

इससे पहले टॉस हार कर पहले बैटिंग करने उतरी नामीबिया को पहला झटका जसप्रीत बुमराह ने दिया जब वैन लिंगेन को 14 रन के स्कोर पर आउट किया. इसके बाद क्रेग विलियमसन बिना खाता खोले ही रवींद्र जडेजा का शिकार बने. वहीं, स्टीफन बार्ड ( 21 रन) को भी रवींद्र जडेजा ने पगबाधा आउट किया. जबकि लोटी इटन को अश्विन ने 5 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवाने के अलावे कप्तान इरासमस को भी 12 रन के स्कोर पर अश्विन ने आउट किया. जेजे स्मिथ 9 बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकार बने. जैन ग्रीन शून्य के स्कोर पर अश्विन का शिकार बने. डेविड वीजा को (26 रन) बुमराह ने पवेलियन भेजा. इस मैच में जडेजा व अश्विन ने तीन-तीन जबकि जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट चटकाए.

राहुल चाहर ने किया निराश

जीत के साथ टीम इंडिया में खत्म हुआ शास्त्री-कोहली का युग, नामीबिया पर धमाकेदार जीत से टीम इंडिया ने दिया फेयरवेल 4

बता दें कि टी 20 वर्ल्ड कप के साथ इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए आखिरी बार कप्तानी कर रहे विराट कोहली ने टॉस त कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्कॉटलैंड के खिलाफ इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया, वरुण चक्रवर्ती की जगह टीम में राहुल चाहर को शामिल किया गया. हालांकि, राहुल चाहर भी मैच में कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजों में 30 रन लुटाते हुए एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके.