टीम इंडिया

टीम इंडिया मौजूदा वक्त में शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है. टीम में मुख्य खिलाड़ियों के अलावा बेंच पर बैठे युवा खिलाड़ी भी किसी से कम नहीं हैं. वहीं कई भारतीय क्रिकेटर्स ऐसे भी हैं जो लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन उन्होंने अब तक संन्यास का ऐलान नहीं किया है और उन्हें टीम में वापसी की उम्मीद है.

मगर जैसा कि अब आप सभी जानते हैं कि कोई भी क्रिकेट बोर्ड आगे बढ़ना चाहेगा, वह पीछे नहीं जाना चाहेगा. तो ऐसे में पुराने खिलाड़ियों को दोबारा मौका देकर कुछ वक्त के लिए टीम में खेलाने के बारे में नहीं सोचेगा.

Advertisment
Advertisment

तो आइए इस आर्टिकल में आपको भारत के उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनकी अब टीम इंडिया में वापसी किसी भी कीमत पर नहीं हो सकती है.

             टीम इंडिया में नहीं होगी इन 4 खिलाड़ियों की वापसी

1- हरभजन सिंह

हरभजन सिंह

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह को 2016 से एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है. मगर इसके बावजूद अब तक भज्जी ने संन्यास का फैसला नहीं किया है. शायद वह इस उम्मीद में हैं कि आईपीएल में उनके प्रदर्शन को देखकर चयनकर्ता उन्हें टीम में वापस चुन सकते हैं.

मगर यदि टीम की मौजूदा स्थिति को देखें, तो भारत के पास सीमित ओवर में कुलदीप यादव-युजवेंद्र चहल की जोड़ी है और टेस्ट में रविंद्र जडेजा-रविचंद्रन अश्विन के तौर पर ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो शानदार स्पिन के साथ-साथ बल्लेबाजों में भी योगदान देते हैं.

Advertisment
Advertisment

इसके अलावा बेंच स्ट्रेंथ देखें तो भारत के पास राहुल चाहर, वॉशिंगटन सुंदर जैसे प्रतिभाशाली युवा स्पिन गेंदबाज भी मौजूद हैं. अब ऐसे में 40 साल के हो चुके हरभजन सिंह की टीम में वापसी की गुंजाइश नहीं है.