ICC T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की शर्मनाक हार, सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हुई टीम 1

ICC T20 World Cup 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2021) के 28वें मैच में टीम इंडिया (Team India) का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ हुआ. जहां, न्यूजीलैंड (Newzeland) ने मैच में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर एक तरफा जीत हासिल की. इस मैच में भारत की तरफ से न्यूजीलैंड टीम के सामने रखे गए 111 रन के टारगेट को कीवी ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

बुमराह रहे एक मात्र सफल बॉलर

ICC T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की शर्मनाक हार, सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हुई टीम 2

111 रन का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने छोटी मगर तेज पारी खेली. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने 20 रन के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच करवाया. हालांकि, इसके बाद बैटिंग करने उतरे कप्तान केन विलियमसन ने संयम भरी पारी खेली दूसरे छोर से सलामी बल्लेबाज डैरिल मिचेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजीकरते हुए 49 रन की पारी खेली. कप्तान केन विलियमसन ने इस मैच में नाबाद 33 और डेविड कॉनवे ने 3 की पारी खेली. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 19 रन देकर दोनों विकेट चटकाए.

फिर से बिखरा शीर्ष क्रम

ICC T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की शर्मनाक हार, सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हुई टीम 3

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल के साथ ईशान किशन ने ओपनिंग की. टीम इंडिया को पहला झटका इशान किशन के रूप में लगा, जो 4 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने. दूसरे विकेट के रूप में केएल राहुल पवेलियन लौटे जिन्हें टिम साउथी ने 18 रन के स्कोर पर आउट किया. वहीं, तीसरे विकेट के रुप में उप कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी विकेट गंवाई. रोहित 14 रन बनाकर ईश सोढ़ी की गेंद पर मार्टिन गप्टिल के हाथों कैच आउट हुए.

विकेट गिफ्ट कर गए कोहली-रोहित

ICC T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की शर्मनाक हार, सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हुई टीम 4

टीम इंडिया को तीसरा बड़ा झटका रोहित शर्मा के रूप में लगते ही शीर्ष क्रम इस बार भी पूरी तरह ध्वस्त हो गया. रही सही कसर इस बार कप्तान विराट कोहली ने पूरी कर दी. कोहली ने भी तीनों बल्लेबाजों की तरह ही गलत शॉट्स खेल कर अपना विकेट थ्रो कर वापस पवेलियन लौट गए. कप्तान विराट कोहली 17 गेंदों में 9 रन बनाकर ईश सोढ़ी की गेंद पर ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच आउट हुए. पिछले मैच में कोहली के साथ बढ़िया पार्टनरशिप करने वाले ऋषभ पंत भी महज 12 रन ही बना सके. टीम का छठवां विकेट हार्दिक पांड्या के रूप में गिरा. पांड्या ने आउट होने से पहले 24 गेंदों में 23 रन की पारी खेली.

जडेजा ने बनाये सबसे ज्यादा 26 रन

ICC T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की शर्मनाक हार, सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हुई टीम 5

आखिरी ओवरों में बड़े शॉट्स लगाने के चक्कर में वो ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर मार्टिन गप्टिल के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए. वहीं, सातवां झटका भारत को ट्रेंट बोल्ट ने दिया, टीम में शामिल किए गए शार्दुल ठाकुर बिना खाता खोले हुए आउट हो गए. उनका कैच गप्टिल ने पकड़ा. हालांकि, रवींद्र जडेजा ने 19 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली जिसके दम पर टीम निर्धारित 20 ओवर 8 विकेट खोकर 110 रन बना सकी.न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 3 और ईश सोढ़ी ने 2 विकेट चटकाए जबकि साउदी और मिल्ने के खाते में 1-1 विकेट गया.

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए. सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन जबकि भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया. सूर्यकुमार यादव इंजरी की वजह से यह मैच नहीं खेल पाये. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड में टिम साइफर्ट की जगह टीम में एडम मिल्ने को शामिल किया गया.

30 replies on “ICC T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की शर्मनाक हार, सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हुई टीम”

  1. Pingback: ABCD 1
  2. Pingback: UAE Web designer
  3. Pingback: slots games
  4. Pingback: biruslot
  5. Pingback: qq88asia
  6. Pingback: lolpix
  7. Pingback: linuxappfinder
  8. Pingback: Indobetslot
  9. Pingback: bisgp
  10. Pingback: Glucotrust Reviews
  11. Pingback: bimabet
  12. Pingback: slot demo pg
  13. Pingback: roulette simulator

Comments are closed.