Team India ODI Squad vs WI
Team India ODI Squad vs WI

Team India: भारतीय टीम इन दिनों टी-20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है. भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा 17 जुलाई को समाप्त हो जायेगा. इसके बाद टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होगी.

यह दौरा 22 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक चलेगा. इसी बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क़ॉड की घोषणा कर दी है. आइये जानते हैं कि इस सीरीज में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिला है?

Advertisment
Advertisment

Shikhar Dhawan को मिली टीम इंडिया की कमान

Team India ODI Squad vs WI
Team India ODI Squad vs WI

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. लगभग चार महीने से टीम इंडिया से बाहर रहे शिखर धवन को इस दौरे के लिए कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है. वहीं, रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है. हालाँकि, इस सीरीज में दीपक हूडा और संजू सैमसन पर बीसीसीआई ने भरोसा जताते हुए उन्हें टीम में शामिल किया है.

बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे हार्दिक पंड्या को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है. मालूम हो कि हार्दिक पंड्या ने आयलैंड के खिलाफ शानदार कप्तानी करते हुए भारतीय टीम (Team India) को दो मैचों की टी-20 सीरीज में जीत दिलाई थी. बावजूद इसके बीसीसआई ने उन्हें वेस्टइंडीज के दौरे के लिए शामिल नहीं किया है.

WI vs IND: यहाँ देखें Team India का स्क्वॉड

Team India ODI Squad vs WI
Team India ODI Squad vs WI

3 वनडे मैचों के लिए भारत की टीम: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer