विराट कोहली

इडेन गार्डन में गुलाबी गेंद के मैच से पहले टीम इंडिया इंदौर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है. दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट इंदौर में गुरुवार से खेला जाएगा. लेकिन फिलहाल चर्चा में कोलकाता का डे-नाइट टेस्ट है, जहां सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा. यह दिन-रात्रि टेस्ट मैच गुलाबी गेंद से खेला जाना है.

इंदौर टेस्ट मैच से एक दिन पहले स्टार स्पोर्ट से बात करने के दौरान कप्तान विराट कोहली ने गुलाबी गेंद के बारे में अपनी राय रखी.

Advertisment
Advertisment

गुलाबी गेंद पर पहली बार बोले विराट

‘मुझे लगता है कि यह टेस्ट क्रिकेट में उत्साह लाने का एक नया तरीका है. कल (मंगलवार को) मैंने जिस गुलाबी गेंद से अभ्यास किया, तो ऐसा लगा कि यह लाल गेंद की तुलना में बहुत ज्यादा स्विंग करती है. जब आप लाल गेंद से खेल रहे हों, तो आपको अचानक गुलाबी गेंद से खेलने के लिए अतिरिक्त एकाग्रता की जरूरत होती है.’

गुलाबी गेंद पर रोहित ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया-

“दिन-रात टेस्ट मैच को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं दूसरों के बारे में कुछ नहीं कह सकता, लेकिन मैं दलीप ट्रॉफी में गुलाबी गेंद से एक मैच खेल चुका हूं और मुझे इसका अच्छा अनुभव हासिल हुआ था।

पुजारा ने गुलाबी गेंद पर बात करते हुए कहा हैं

‘मैं इससे पहले दिलीप ट्रॉफी में गुलाबी गेंद से खेल चुका हूं. वह अच्छा अनुभव था. घरेलू स्तर पर गुलाबी गेंद से खेलने का अनुभव फायदेमंद हो सकता है.दिन के समय रोशनी की दिक्कत नहीं होगी, लेकिन सूर्यास्त के समय और दूधिया रोशनी में यह मसला हो सकता है. सूर्यास्त के समय का सत्र बेहद अहम होगा.’ उन्होंने कहा, ‘मेरा बल्लेबाज के तौर पर निजी अनुभव तो अच्छा रहा था, लेकिन मैंने जब वहां पर अन्य खिलाड़ियों से बात की तो उनका कहना था कि लेग स्पिनर को खेलना विशेषकर उनकी गुगली को समझना मुश्किल था.

अजिंक्य रहाणे का कहना है कि

जहां तक परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने का सवाल है, तो मैच से पहले अभ्यास काफी महत्वपूर्ण होगा. रहाणे ने कहा, ‘मैं इसको लेकर काफी रोमांचित हूं. यह एक नई चुनौती होगी. अभी पता नहीं कि चीजें कैसे आगे बढ़ेंगी. यह मैच खेलने पर ही पता चलेगा.’

बीसीसीई ने पोस्ट किया यह विडियो

बता दें कि दोनों टीमें पहली बार दिन रात्रि टेस्ट मैच में खेलेंगी और एसजी की गुलाबी गेंद भी पहली बार आधिकारिक तौर पर उपयोग की जाएगी.