.....तो क्या सचमुच में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जायेगी टीम इंडिया, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया जवाब 1

Champion Trophy: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) के दिन बहुर रहे हैं. पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाने की खबर के बाद पाकिस्तान में दो दशक से भी अधिक समय के बाद बड़ी क्रिकेट टूर्नामेंट होने जा रहा है. पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का (ICC Champion Trophy) 2025 में मेजबानी करेगा. वहीं, भारतीय टीम के पाकिस्तान में जाकर क्रिकेट खेलने को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं जिसके बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने जवाब दिया है.

29 साल बाद पाकिस्तान बना मेजबान

.....तो क्या सचमुच में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जायेगी टीम इंडिया, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया जवाब 2

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान में आखिरी बार आईसीसी का बड़ा टुर्नामेंट 1996 वर्ल्ड कप खेला गया था. ऐसे में पाकिस्तान में 29 साल बाद आईसीसी का कोई बड़ा टूर्नामेंट होगा. लंबे इंतजार के बाद मेजबानी कर रही पाकिस्तान में टीम इंडिया के खेलने को लेकर संशय की स्थिति है. सबसे बड़ा सवाल सबके समक्ष है कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने ​के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान जायेगी. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये सवाल खड़े होने लगे हैं लेकिन आईसीसी इवेंट का बहिष्कार करना भारत के लिए आसान नहीं होगा. ऐसे में ये अभी तय नहीं है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलेगा या नहीं.

गृह मंत्रालय लेगा फैसला

आईसीसी के द्वारा पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी सौंपने के बाद भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मामले पर बयान दिया है. अनुराग ठाकुर का कहना है कि पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने का फैसला गृह मंत्रालय लेगा. टाइम्स नाउ ने ठाकुर के हवाले से कहा,

‘जब समय आएगा तब भारत सरकार और गृह मंत्रालय चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने पर फैसला करेंगे. कई देश सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से पीछे हट गए हैं। हम तब सुरक्षा का आकलन करेंगे और निर्णय लेंगे। पहले भी, कई देशों ने सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया है. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वहां खेलते समय कई खिलाड़ियों पर हमला भी किया गया था और यह एक बड़ा मुद्दा है जिससे निपटा जाना चाहिए.’

पाकिस्तान के साथ 2012 में खेली थी आखिरी सीरीज

Asia Cup

Advertisment
Advertisment

बता दें कि 2009 में पाकिस्तान के दौरे पर गई श्रीलंका की टीम पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में कुमार संगाकारा, महिला जयवर्धने से लेकर कई खिलाड़ी गंभीर रुप से घायल हो गए थे. श्रीलंकाई टीम पर हमले के बाद से अब तक कोई भी बड़ी टीम पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गई है. वहीं, हाल ही में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था. वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच अंतिम द्विपक्षीय सीरीज साल 2012 में खेला गया था. 2012 में पाकिस्तान की टीम ने भारत का दौरा किया था. हालांकि, उसके बाद दोनों देश सिर्फ आईसीसी इवेंट्स और एशिया कप में में एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलते नजर आते हैं.