T20 WC 2022 की तैयारी के लिए 4 वॉर्म-अप मैच खेलेगी Team India
T20 WC 2022 की तैयारी के लिए 4 वॉर्म-अप मैच खेलेगी Team India

टीम इंडिया (Team India) ने टी20 वर्ल्डकप 2022 के लिए कमर कस ली है. 16 अक्टूबर से मिशन टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है. 16 टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी ऑस्ट्रलिया के हाथों में है. सभी टीमें अपने तय समयानुसार ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगी.

इसी क्रम में टीम इंडिया भी 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. भारत ने इस मेगा टूर्नामेंट के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है. घरेलू टी20 सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को मात देने के बाद भारत का हौसला सातवें आसमान है. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में भारत (Team India) को अभ्यास मैच खेलना है, जिसका पूरा शेड्यूल आप यहाँ जान सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप से पहले Team India खेलेगी वॉर्म-अप मैच

टी20 वर्ल्ड कप से पहले Team India खेलेगी वार्म-अप मैच 
टी20 वर्ल्ड कप से पहले Team India खेलेगी वार्म-अप मैच

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर टी20 वर्ल्ड कप से पहले वॉर्म अप मैच खेलेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि बड़े टूर्नामेंट के आगाज से पहले ICC ने दिग्गज टीमों को अभ्यास मैच खेलने को कहा है. भारत को ऑस्ट्रेलिया में कुल 4 वॉर्म अप मैच खेलना है. टीम इंडिया 10 अक्टूबर को WA X1 के खिलाफ अपना पहला वॉर्म मैच खेलेगी.

इसके बाद दूसरा वॉर्म अप मैच भी टीम इंडिया WA X1 के खिलाफ 13 अक्टूबर को खेलेगी. 17 अक्टूबर को टीम इंडिया गत विजेता ऑस्ट्रेलिया से ब्रिस्बेन में वॉर्म-अप मैच खेलेगी. वहीं, 19 अक्टूबर को आखिरी वॉर्म-अप मैच में भारत का सामना न्यूज़ीलैंड से होगा. इसके बाद टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी.

टी20 वर्ल्ड कप में Team India का शेड्यूल

टी20 वर्ल्ड कप में Team India का शेड्यूल
टी20 वर्ल्ड कप में Team India का शेड्यूल
तारीख मैच  जगह  समय 
23 October भारत बनाम पाकिस्तान 16th Match, Super 12 Group 2 Melbourne Cricket Ground, Melbourne 1:30 PM
27 October भारत बनाम A2, 23rd Match, Super 12 Group 2 Sydney Cricket Ground, Sydney 12:30 PM
30 October भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 30th Match, Super 12 Group 2 Perth Stadium, Perth 4:30 PM
2 November भारत बनाम बांग्लादेश, 35th Match, Super 12 Group 2 Adelaide Oval, Adelaide 1:30 PM
6 November भारत बनाम B1, 42nd Match, Super 12 Group 2 Melbourne Cricket Ground, Melbourne 1:30 PM

 

Advertisment
Advertisment

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer