अगले 1-2 सालों में संन्यास का ऐलान कर सकते हैं ये 5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी 1

टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है, इस टीम में अनुभवी के साथ कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। वहीं टीम इंडिया (Team India) की एक टोली घरेलू मैदान पर ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के अनुभवी खिलाड़ियों की बात करें तो उनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अगले 1-2 सालों में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं।

ये 5 खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास

रोहित शर्मा

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा मौजूदा समय में तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं उनकी उम्र को देखे तो वो वर्तमान समय में 35 साल के हो चुके हैं। उन्होंने नेशनल टीम के लिए अबतक 45 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 46 की औसत से रन बनाए हैं जिसमें 8 शतक और 14 अर्धशतक भी शामिल है।

Advertisment
Advertisment

वहीं सफेद गेंदों की बात करें तो वनडे में उन्होंने 233 मैचों में 29 शतक और 45 अर्धशतक की मदद से 48.58 की औसत से 9376 रन और टी20 में 31.94 की औसत से 3737 रन ठोक चुके हैं।

हालांकि बढ़ती उम्र की वजह से उनका प्रदर्शन इनदिनों कुछ खास नहीं चल रहा है। पिछले कुछ मुकाबलों में उनके बल्ले से नामात्र ही रन देखने को मिला, ऐसे में उम्मीद किया जा सकता है कि वो आने वाले 1-2 सालों में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं।

शिखर धवन

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

शिखर धवन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं। वहीं उनकी उम्र को देखें तो वो मौजूदा समय में 36 साल के हो चुके हैं और टेस्ट फॉर्मेट में वो पिछले 4 सालों से ही टीम से बाहर चल रहे हैं। सफेद गेंद की फॉर्मेट की बात करें तो टी20 में पिछले एक साल से बाहर ही चल रहे हैं।

ऐसे में उम्मीद की जा सकती है वो अगले 1-2 सालों में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं। नेशनल टीम के लिए उन्होंने अबतक 34 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए जिसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है।

Advertisment
Advertisment

वहीं वनडे की बात करें तो 17 शतक और 38 अर्धशतक के साथ उन्होंने 45 की औसत से 6664 रन और टी20 में 68 मुकाबलों की 66 पारियों में उनके बल्ले से 27.92 की औसत से 1759 रन निकला है।

दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने लंबे समय बाद टीम में वापसी करते हुए एक बेहतरीन फिनिशर के तौर पर उभर कर सामने आए हैं। उन्होंने पिछले कुछ समय में अपने बल्ले से जमकर कहर बरपाया है, जिसे देखते हुए ये .कीन करना मुश्किल हो रहा है कि वो 37 साल के हो चुके हैं।

कार्तिक ने नेशनल टीम के लिए अबतक 26 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 1 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 1025 रन तो वनडे में 94 मुकाबले खेलते हुए 9 अर्धशतक की मदद से 1752 और टी20 के 56 मुकाबलों में 672 रन बनाए हैं।

दिनेश कार्तिक को उस उम्र में टीम में वापसी करने का मौका मिला है जिसमें अधिकतर खिलाड़ी संन्यास ले लेते हैं। उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अगले 1-2 सालों में संन्यास ले सकते हैं।

रविचंद्रन अश्विन

R. Ashwin
R. Ashwin

टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन पिछले कुछ मुकाबलों में स्कॉड का हिस्सा तो बनाया जा रहा है लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं जाता है। अश्विन की गेंदबाजी में पहले वाली लय नहीं दिख रही है, उन्हें मौजूदा समय में मौका तो दिया गया लेकिन उन मौको में वो बल्लेबाजों पर हावी नहीं सके।

विकेट लेना तो दूर वो उल्टा बल्लेबाजों पर रन लुटाते हुए दिखे। नेशनल टीम के आर अश्विन ने अबतक कुल 86 मुकाबले खेलते हुए 2.77 की इकोनॉमी रेट से 442 विकेट चटकाए हैं। वहीं वनडे की बात करें तो उन्होंने 113 मुकाबलों में 4.94 की इकोनॉमी रेट से 151 और टी20 में 59 के मुकाबलों में 66 विकेट चटकाए हैं।

वर्तमान समय में अश्विन 36 साल के हो चुके हैं और फिलहाल बिलकुल भी अपनी लय में नहीं है, जिसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि वो अगले 1-2 सालों में संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

मोहम्मद शमी

Mohammed Shami
Mohammed Shami

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जसप्रीत बुमराह के चोटिल होकर बाहर होने के बाद जिस खिलाड़ी पर उम्मीद की जा रही है उन्हें रिप्लेस करने के लिए वो नाम मोहम्मद शमी का ही है। लेकिन बता दें कि वो पिछले एक सल से ही टीम से बाहर है और टी20 फॉर्मेट में वो एक साल बाद वर्ल्ड कप में ही वापसी कर रहे हैं।

मौजूदा समय में टीम में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल जैसे युवा तेज गेंदबाज मौजूद है जिस वजह से शमी को इनदिनों ज्यादा मौका नहीं मिल रहा है। वहीं छोटे फॉर्मेट में शमी का इकोनॉमी रेट काफी ज्यादा है।

हालांकि जब भी टीम को विकेट की जरूरत पड़ी है शमी ने विकेट लाकर दिया है। साथ ही अब वो 32 साल के हो चुके हैं और टीम में उनके लिए स्थाई जगह नहीं बन पा रही है, जिसे देखते हुए लग रहा है कि अगले 1-2 सालों में वो क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर  सकते हैं।

एक बार उनकी करियर पर ध्यान दें तो उन्होंने नेशनल टीम के लिए अबतक 60 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 216 विकेट, 82 वनडे में 152 विकेट और टी20 के 17 मुकाबलों में 18 विकेट चटका चुके हैं।