कुछ ऐसी होगी टी-20 विश्व कप में भारत की प्लेइंग इलेवन, ये 11 खिलाड़ियों पर होगी भारत को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी 1
The Indian players line up for the national anthem ahead of the Asia Cup match against Afghanistan. Photo: AFP/Surjeet Yadav

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से होगा, जिसके लिए अब एक महीना ही बचा हुआ है। इस टूर्नामेंट के लिए अबतक ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और भारत ने अपने स्कॉड का ऐलान कर चुकी है।

बता दें कि पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था और इस साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में ही हो रहा है। हालांकि अपने घरेलू मैदान होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया इस बात का फायदा उठाते हुए इस साल का खिताब भी अपने नाम कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

वहीं टीम इंडिया (Team India) की बात करें तो पिछले साल टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पायी थी और इस साल एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में ही बाहर होने के बाद अब टीम का ध्यान टी20 वर्ल्ड कप है।

इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया (Team India) की कमान रोहित शर्मा के हाथों में हैं और ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर रोहित शर्मा काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं।उनके अलावा ऋषभ पंत भी जिन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर पिछले साल गाबा टेस्ट जीतकर सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।

टीम के पास विराट कोहली भी हैं जिन्हें विदेशी मैदानों पर खेलने का बहुत अनुभव है। इन खिलाड़ियों के अलावा टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी शामिल हो चुके हैं। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ है जिसमें किन खिलाड़ियों को लेकर प्लेइंग इलेवन बनाया जा सकता है चलिए एक नजर डालते हैं।

इस खिलाड़ियों के साथ बनेगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय स्कॉड का ऐलान हो चुका है और टीम की जिम्मेदारी नियमित कप्तान रोहित शर्मा के ही हाथों में दी गयी है। उपकप्तान के तौर पर के एल राहुल को चुना गया है। एशिया कप से पहले चोटिल होकर बाहर होने के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी एंट्री हो चुकी है। उनका टीम के साथ जुड़ने के बाद अब टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन मजबूत हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा (कप्तान)

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अहम भूमिका निभाने वाले हैं। कप्तानी के साथ वो टीम के सलामी बल्लेबाज भी है। हालांकि एशिया कप 2022 में उन्होंने ठीक-ठाक प्रदर्शन ही किया।

रोहित एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो टी20 वर्ल्ड कप के पहले चरण यानी की साल 2007 से लेकर अबतक टीम इंडिया (Team India) के साथ जुड़े हुए हैं। हालांकि उस समय वो एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर टीम में थे और अब कप्तान के साथ सलामी बल्लेबाज बन चुके हैं।

यह कहना गलत नहीं होगा कि रोहित शर्मा के पास टी20 वर्ल्ड कप खेलने का काफी अनुभव है और यही अनुभव टीम को खिताब जीताने में भी मददगार साबित हो सकता है।

केएल राहुल (उपकप्तान)

के एल राहुल
के एल राहुल

टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान के एल राहुल के लिए आईपीएल के बाद का समय कुछ खास नहीं रहा। आईपीएल में उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी की थी।

आईपीएल के बाद वो चोटिल हो गये और फिर कोविड संक्रमित होने के बाद टीम से बाहर ही रहे। जिम्बाब्वे सीरीज के जरिए उन्होंने टीम में वापसी भी और फिर एशिया कप 2022 के लिए उनका चयन भी हुआ, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

एशिया कप के पहले ग्रुप मुकाबले में ही वो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये थे। पूरे टूर्नामेंट में उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतक के साथ 5 मुकाबलों में 132 रन निकला। के एल राहुल एक ऐसे बल्लेबाज है जो अपने दम पर टीम इंडिया (Team India) को मैच जीता सकते हैं, जिसका उदाहरण आईपीएल में देखा जा चुका है।

विराट कोहली

विराट कोहली 
विराट कोहली

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप हारने के बाद विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी, इस वर्ल्ड कप में वो एक बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरेंगे। पिछले लंबे समय से खराब फॉर्म का शिकार हो रहे विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में विस्फोटक वापसी कर ली है।

इसी के साथ उन्होंने तीन साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए अपना 71वां शतक भी पूरा कर लिया। एशिया कर में उनके बल्ले से 2 अर्धशतक और 1 शतक के साथ कुल 276 रन बनाए।

विराट कोहली को विदेशी सरजमीं पर काफी अनुभव है ऐसे में उनका फॉर्म में वापसी करना विपक्षी टीमों के लिए खतरा साबित होगा। साथ ही वो कप्तानी में भी रोहित शर्मा की मदद करते हुए दिख सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव 
सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया (Team India) के मिडिल ऑर्डर क्रम के रीढ़ की हड्डी सूर्यकुमार यादव इन दिनों काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। एशिया कप 2022 में उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से कुल 139 रन बनाए थे।

जब भी टीम इंडिया की टॉप ऑर्डर लड़खड़ाई है तब सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला है। सूर्यकुमार यादव के पास गेंद को बाउंड्री पार भेजना की क्षमता है और वो किसी भी क्रम में आकर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

हाल ही में वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पारी की शुरूआत करते हुए भी दिखे थे। उस सीरीज में वो पहले दो मुकाबलों में फ्लॉप होने के बाद तीसरे मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलते हुए यह दिखा दिया था कि वो किसी भी क्रम में आकर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

टीम इंडिया (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पिछले साल गाबा टेस्ट मुकाबला जीतकर ही अपनी पहचान बनाई थी। इस साल टी20 वर्ल्ड कप भी ऑस्ट्रेलिया में ही होने वाला है, ऐसे में पंत के पास टी20 फॉर्मेट में कमाल दिखाने का अच्छा अवसर है।

अगर उनके हाल के मैचों को देखे तो एशिया कप में उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया और वो बार बार खराब शॉट खेलते हुए आउट हुए। इस प्रदर्शन को देखते हुए इस बात से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि वो एक पावर हिटर बल्लेबाज हैं जो टिक जाए तो टेस्ट को भी टी20 बना देता है।

ऋषभ पंत टी20 वर्ल्ड कप में टीम के लिए छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हो सकते हैं।

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में टीम के हार का जिम्मेदार हार्दिक पांड्या को ठहराया गया और इंजरी की वजह से उन्हें वर्ल्ड के बाद से ही टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

लेकिन इन सब के बावजूद उन्होंने अपनी फॉर्म में वापसी की और आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए टीम को डेब्यू खिताब भी जिताया। आईपीएल के प्रदर्शन के दम पर उन्हें टीम इंडिया में वापसी का फिर से एक बार मौका मिला और उन्होंने इस मौके का फायदा भी उठाने में कामयाब रहे।

आयरलैंड के खिलाफ कप्तानी करते हुए उन्होंने सीरीज जीती और लगातार ही टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी रहे। हाल ही में एशिया कप के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस दौरान 5 मुकाबलों की 3 पारियों में कुल 50 रन बनाने के साथ 4 विकेट भी झटके थे।

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल
अक्षर पटेल

एशिया कप 2022 के लिए अक्षर पटेल को स्कॉड में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया था।

हालांकि इस टूर्नामेंट में उन्हें आखिरी मुकाबले में मौका तो दिया गया लेकिन वो विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाये थे।

बता दें कि इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मुकाबलों में 5 विकेट चटकाए थे और बल्लेबाजी करते हुए कुल 29 रन बनाए थे जिसमें एक पारी में नाबाद भी थे। अक्षर के पास गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी की क्षमता है, जो एक ऑलराउंडर के लिए टीम के लिए फायदेमंद साबित होगी।

भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार 
भुवनेश्वर कुमार

टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भले ही टीम से बाहर करने की मांग उठी हो लेकिन एशिया कप 2022 में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से यह तो जता दिया कि बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया को उनकी जरूरत है।

एशिया कप के 5 मुकाबलों में उन्होंने 11 विकेट चटकाए हैं। इस घातक गेंदबाजी के बाद उनका टी20 वर्ल्ड कप के लिए चयन होना और प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना कंफर्म ही था।

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

एशिया कप 2022 के आगाज से पहले ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो गये थे।

उनकी इंजरी को देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि वो शायद टी20 वर्ल्ड के लिए भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन टीम के स्कॉड का ऐलान होने से पहले ही उन्होंने फिटनेस टेस्ट हासिल कर ली थी।

बुमराह में लगातार यॉर्कर गेंद फेंकने की क्षमता है जो कि विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को चटमा देने में काफी मददगार साबित होती है।

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल 
युजवेंद्र चहल

विराट कोहली की कप्तानी में पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में युजवेंद्र चहल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, लेकिन उसके बाद उन्होंने अपनी गेंदबाजी में सुदार करते हुए टीम के अहम गेंदबाजों की सूची में शामिल हो चुके हैं।

आईपीएल में पर्पल कैप जीसने से लेकर एशिया कप तक स्पिनर गेंदबाज के तौर पर कप्तान युजवेंद्र चहल को पहले स्थान पर रखते हैं। हाल ही में एशिया कप के 4 मुकाबलों की 4 पारियों में उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे।

हालांकि यूएई की पिचे एशिया कप के दौरान तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित हुई थी ऐसे में चहल को थोड़ी परेशानी जरूर हुई थी लेकिन उसके बावजूद उन्होंने कापी अच्छी गेंदबाजी की।

हर्षल पटेल

हर्षल पटेल 
हर्षल पटेल

एशिया कप 2022 के दौरान ही हर्षल पटेल चोटिल होकर टीम से बाहर हो चुके थे, उनका टी20 वर्ल्ड कप खेलना भी संदेह में था।

जसप्रीत बुमराह के साथ हर्षल पटेल ने भी टी20 वर्ल्ड कप के स्कॉड से पहले फिटनेस टेस्ट पास कर ली थी। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला खेला था जिसमें उन्हें 3 मुकाबलों में 4 विकेट हासिल हुआ था।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल।