टीम इंडिया

न्यूजीलैंड के साथ खेली गई T20I सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-0 से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है. इस जीत को ऐतिहासिक इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि आज से पहले किसी भी टीम ने 5-0 से टी20 सीरीज नहीं जीती है.

साथ ही भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड को उसकी सरजमीं पर T20I सीरीज में हराने का कारनामा किया है. अब दोनों टीमों के बीच 5 फरवरी से एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी. T20I सीरीज जीतकर टीम इंडिया पूरे कॉन्फिडेंस के साथ 5 फरवरी को हेमिल्टन पहुंचेगी.

Advertisment
Advertisment

अब यदि भारतीय टीम की बात करें तो वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने 16 सदस्यीय स्क्वाड चुनी है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें कप्तान विराट कोहली मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर रख सकते हैं.

इन 5 प्लेयर्स को पहले मैच की प्लेइंग-XI से बाहर रख सकते हैं कोहली

1- नवदीप सैनी

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच से इन 5 खिलाड़ियों को बाहर रख सकते हैं कप्तान विराट कोहली 1
इमेज सूत्र: बीसीसीआई ट्वीटर

दिल्ली के 26 वर्षीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को जब भी भारतीय टीम में मौका मिला है उन्होंने अपनी काबीलियत को साबित किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए चौथे व पांचवे टी20 मैचों में नवदीप को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया जहां उन्होंने 2 विकेट अपने नाम दर्ज किए.

इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 2 मैचों की अंतिम ग्यारह में शामिल किया था, जहां अपनी उन्होंने रफ्तार भरी गेंदों से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करते हुए 3 विकेट्स हासिल किए थे.

मगर अब यदि टीम को देखें तो जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली तेज गेंदबाजी इकाई में बुमराह, शमी के अलावा कप्तान विराट कोहली तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में मौका देना चाहेंगे. उन्होंने टी20 सीरीज में डेथ ओवर में अपनी तूफानी गेंदबाजी से हर किसी को मुरीद बना लिया. साथ ही शार्दुल बल्ले के साथ भी काफी सहज नजर आए हैं.

Advertisment
Advertisment