PLAYING XI: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम, इन 3 बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, इस खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू का मौका 1

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ओवल के मैदान पर 2 सितम्बर से खेला जाना है. लीड्स टेस्ट में करारी शिकस्त झेलने के बाद विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस हार को भुला कर बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. पांच टेस्ट मैचों की ये सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है. तीसरे टेस्ट मैच के बाद विराट कोहली ने अगले मैच की प्लेयिंग 11  में बदलाव किए जाने के संकेत दिए थे. ऐसे में चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम इशांत शर्मा की जगह शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा की जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल कर सकती है. इसके साथ ही भारतीय टीम अगले मैच में टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को भी बाहर करने पर विचार कर सकती है.

शार्दुल और अश्विन की हो सकती है टीम में वापसी

PLAYING XI: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम, इन 3 बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, इस खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू का मौका 2

Advertisment
Advertisment

तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के घुटने में चोट लगी थी और इसी वजह से अब उनके आखिरी 2 टेस्ट मैच खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. ऐसे में उनकी जगह लंबे समय से इंतज़ार कर रहे टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन का टीम में चुना जाना लगभग तय नज़र आ रहा है. बता दें अश्विन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अच्छी गेंदबाज़ करने के बाद भी पहले तीन टेस्ट में बेंच पर बेठना पड़ा था और भारत के इस फैसले की खूब आलोचना भी की गई. अश्विन बेहतरीन ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने के साथ साथ निचले क्रम में आ कर बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं.

PLAYING XI: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम, इन 3 बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, इस खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू का मौका 3

दूसरी ओर टीम के तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा तीसरे टेस्ट मैच में एकदम फ्लॉप साबित हुए थे. इशांत ने लीड्स टेस्ट के दौरान कुल 22 ओवर की गेंदबाजी की, लेकिन इस दौरान उन्हें एक भी सफलता नहीं हासिल हुई. ऐसे में भारतीय टीम अपने अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ को आराम दे कर टीम में शार्दुल ठाकुर को शामिल करना चाहेगी. बता दें शार्दुल ने पहले टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके थे. लेकिन चोट की वजह से वह दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे. ऐसे में  शार्दुल ठाकुर की गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने की काबिलयत एक बार फिर उन्हें टीम में जगह दिला सकती है.

सूर्यकुमार यादव को मिल सकता है डेब्यू का मौका

PLAYING XI: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम, इन 3 बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, इस खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू का मौका 4

Advertisment
Advertisment

चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम एक ओर बड़े बदलाव के बारे में विचार कर सकती है. टीम के उपकप्तान लम्बे समय से फॉर्म में नहीं हैं और काफी समय से उनका बल्ला खामोश ही रहा है. इस दौरे पर अब तक खेले तीन टेस्ट मैच में रहाणे अब तक सिर्फ एक अर्धशतक लागने में सफल हो सके हैं. ऐसे में भारतीय टीम उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल कर सकती है. बता दें पिछले कुछ समय से सूर्यकुमार यादव ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है. सूर्या मिडिल आर्डर में आकर गेम को चलाना अच्छी तरह से जानते हैं. ऐसे में भारतीय टीम रहाणे को बाहर कर के सूर्यकुमार यादव को मौका देने पर भी विचार कर सकती है.

चौथे टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग 11

PLAYING XI: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम, इन 3 बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, इस खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू का मौका 5

रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद