वीडियो: राजकोट टेस्ट में इन 2 खिलाड़ियों का डेब्यू तय, बीसीसीआई ने तस्वीर शेयर कर कही ये बात 1

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए तैयारी में जुट गई है। 4 अक्टूबर से राजकोट में होने वाले इस मैच पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। टीम की जीत से ज्यादा लोग उन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखना चाहते हैं। राजकोट टेस्ट कई खिलाड़ियों के लिए खास हो सकता है।

अभ्यास में जुटी टीम

भारत के सामने भले ही वेस्टइंडीज की टीम है लेकिन खिलाड़ी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। बीसीसीआई ने आज भारतीय टीम के प्रैक्टिस की फोटो ट्विटर पर शेयर की। इसमें साफ दिख रहा है कि टीम तैयारी में जुट गई है।

Advertisment
Advertisment

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में वेस्टइंडीज की टीम 8वें स्थान पर है वहीं भारत नंबर 1 टीम है। इसके साथ ही भारतीय टीम अपने घर में और खतरनाक हो जाती है।

 

मयंक और पृथ्वी पर रहेगी नजर

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम में मौका मिला है। टीम के पास केएल राहुल के रूप में पहले ही एक सलामी बल्लेबाज है। ऐसे में किसी एक बल्लेबाज को ही टेस्ट डेब्यू का मौका मिलेगा। हालाँकि, जिस किसी को भी मौका मिलेगा सभी की नजरें उसी पर होंगी।

Advertisment
Advertisment

पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत ने इसी साल विश्वकप जीता है और पृथ्वी का बल्ला लगातार रन उगल रहा है। वहीं मयंक अग्रवाल ने पिछले एक सालों में रनों का अम्बार लगा दिया है।

वीडियो भी किया शेयर

इसके साथ ही बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है। उस वीडियो में मयंक अग्रवाल बैटिंग कर रहे हैं। उनके साथ ही दूसरे नेट पर पृथ्वी शॉ भी है। दोनों ही बल्लेबाज शानदार प्रैक्टिस में जुटे हैं और राजकोट टेस्ट में जिसे भी मौका मिलता है वह वेस्टइंडीज के खिलाफ रन बनाने से नहीं चूकना चाहेगा।

देखिए वीडियो: