Team India reached westindies

इंग्लैंड को उसी के घर में वनडे और टी20 में हराने के बाद अब भारतीय टीम (Team India) को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया विंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी। वनडे सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है और इसके लिए टीम इंडिया की कमान शिखर धवन के हाथों में सौंपी गई है जबकि उपकप्तान रविंद्र जडेजा को बनाया गया है। शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम त्रिनिनाद पहुंच चुकी है, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है।

विंडीज दौरे के लिए त्रिनिनाद पहुंची टीम इंडिया

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) त्रिनिनाद पहुंच चुकी है, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। बोर्ड द्वारा साझा किये गए वीडियो में शिखर धवन, युवेंद्र चहल, आवेश खान, ईशान किशन और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।

बीसीसीआई ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,

”त्रिनिनाद हम यहाँ हैं।”

बता दें कि इस तीन मैचों के वनडे सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है और इसका आखिरी मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। रोहित की अनुपस्तिथि में धवन को टीम का कप्तान बनाया गया है।

WI vs IND ODI का शेड्यूल

wi vs ind

Advertisment
Advertisment

विंडीज के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) को 3 वनडे मैच खेलनी और यह सभी मुकाबले पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाएंगे।

  • 22 जुलाई पहला वनडे, पोर्ट ऑफ स्पेन
  • 24 जुलाई दूसरा वनडे, पोर्ट ऑफ स्पेन
  • 27 जुलाई, तीसरा वनडे, पोर्ट ऑफ स्पेन

भारत : शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), शमराह ब्रूक्स, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोटी, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल, जेडेन सील्स।