Bad News For Team India: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद टीम इंडिया 5 मैचों की टी20 खेलने में व्यस्त है। सीरीज में भारतीय टीम 0-1 से पीछे चल रही है। इस सीरीज का तीसरा मैच आज होबार्ट में हो रहा है। इस बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।
जी हां, होबार्ट में होने वाले टी20 मैच के दिन एक भारतीय खिलाड़ी ने एक्सीडेंट में अपनी जान गंवा दी है, जिससे सभी काफी दुखी हो गए हैं।
Team India के लिए खेल चुके खिलाड़ी का एक्सीडेंट में हुआ निधन

भारतीय टीम (Team India) के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके त्रिपुरा के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान राजेश बनिक का निधन हो गया है। उनका निधन एक सड़क हादसे के कारण हुआ, जिसमें उन्हें गंभीर चोट लगी और फिर अस्पताल में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 40 वर्षीय बनिक के परिवार में उनकी मां, पिता और भाई हैं।
जानकारी के अनुसार, राजेश बनिक के साथ सड़क हादसा त्रिपुरा के आनंद नगर में हुआ। इस हादसे के बाद, उन्हें अगरतला के जीबीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस खबर के बाद से पूरे क्रिकेट जगत में दुख की लहर है।
🚨 BREAKING 🚨
Former India U-19 and Tripura all-rounder Rajesh Banik dies in a road accident at Anandanagar, West Tripura.
Sending Prayers To Friends And Family 🙏 pic.twitter.com/SHTaNXow3s
— Chiku 👑 (@mrsnowwhite1000) November 2, 2025
राजेश बनिक के निधन पर त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी सुब्रत डे ने कहा,
“यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर और अंडर-16 क्रिकेट टीम के चयनकर्ता को खो दिया है। हम स्तब्ध हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।”
इरफान पठान और अंबाती रायुडू के साथियों में राजेश बनिक का नाम भी था शामिल
राजेश बनिक भले ही सीनियर स्तर पर टीम इंडिया (Team India) के लिए न खेल पाएं हों लेकिन जूनियर लेवल पर वो इरफान पठान और अंबाती रायुडू जैसे दिग्गजों के साथियों में से एक थे। बनिक 2000 में कुआलालंपुर में एशियाई क्रिकेट परिषद अंडर-15 टूर्नामेंट में भारत की अंडर-15 टीम में उनके साथी थे और उसी वर्ष भारत की अंडर-15 टीम के साथ इंग्लैंड का दौरा भी किया था, जहां एक बार फिर पठान और रायुडू उनके साथियों में शामिल थे।
राजेश बनिक का ऐसा रहा करियर
12 दिसंबर 1984 को जन्म लेने वाले राजेश बनिक दाएं हाथ के बल्लेबाज और पार्ट टाइम लेग स्पिनर भी थे। बनिक ने 2000/01 में अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत की और 2018 में अपना आखिरी मैच खेला था। उन्होंने त्रिपुरा के लिए 42 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 19.32 की औसत से 1469 रन बनाए। इसके अलावा, बनिक 2001-02 और 2017-18 सीजन के बीच 24 लिस्ट ए मैचों में 378 रन और 18 टी20 मैचों में 203 रन बनाए।
बनिक ने रणजी ट्रॉफी, विजय मर्चेंट ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, सीके नायडू ट्रॉफी, एमए चिदंबरम ट्रॉफी, बुची बाबू आमंत्रण, अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी और राष्ट्रीय अंडर-25 टूर्नामेंट जैसे कई घरेलू आयु वर्ग टूर्नामेंटों में त्रिपुरा का प्रतिनिधित्व किया। बनिक बाद में त्रिपुरा की अंडर-16 टीम के चयनकर्ता भी रहे।
FAQs
टीम इंडिया को तीसरे टी20 के दिन क्या बुरी खबर मिली?
राजेश बनिक घरेलू क्रिकेट में किस टीम के लिए खेले थे?
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले बड़ा धमाका! केएल राहुल का इस टीम में ट्रेड, नई फ्रेंचाइजी के सीधे नए कप्तान