हरभजन सिंह: देश के सबसे फेमस टी20 लीग के खत्म होने के बाद इस साल पाकिस्तान मे आयोजित होने वाले एशिया कप को लेकर काफी सारी बातें हो रही है। इस बात पर काफी चर्चा है कि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होगा या नहीं इसको लेकर फिलहाल फैसला अटका हुआ है, लेकिन इस टूर्नामेंट के बारे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। साल 2023 में एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई थी।
लेकिन एशिया कप खेलने जाने के लिए बीसीसीआई सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने पिछले अक्टूबर में घोषणा की थी कि एशिया कप का आयोजन तटस्थ स्थान पर होगा। उन्होंने ये भी कहा था कि भारत पाकिस्तान की यात्रा करेगा या नहीं इस पर सरकार फैसला लेगी। इस बीच भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने एक इंटरव्यू मे इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
एशिया कप को लेकर हरभजन सिंह ने दी अपनी राय
भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए भिड़ंत देखने के लिए दोनों देश के फैंस काफी रोमांचित रहते है। लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। स्पोर्ट्सयारी के साथ दिए इंटरव्यू मे हरभजन सिंह ने एशिया कप को लेकर जाने को लेकर कुछ बातें कही है। स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट सुशांत मेहता ने जब हरभजन सिंह से पूछा कि टीम इंडिया को एशिया कप के लिए पाकिस्तान आना चाहिए तो अपने इस पर उन्होंने साफ मना कर दिया कि नहीं आना चाहिए।
इस पर हरभजन सिंह ने आगे बात करते हुए कहते है कि, ” नहीं बिल्कुल नहीं जाना चाहिए, सेफ ही नहीं है। क्योंकि देखो देश के हालत ठीक होंगे तब न, आए दिन वहाँ कोई न कोई वारदात होती ही रहती है। उस दिन PSL के मैच के पहले कोएटा के बाहर ब्लास्ट हो गई। हाल ही में कराची स्टेडियम के पास कुछ फायरिंग हुई थी। आप अपनी टीम को ऐसी जगह नहीं भेजना चाहते जहां कभी भी कुछ भी हो सकता है। ऐसी किसी भी जगह पर विचार नहीं किया जाना चाहिए जो खिलाड़ियों के लिए सुरक्षा का मुद्दा हो।”
🚨Harbhajan Singh to Sports Yaari: India should NOT travel to Pakistan for Asia Cup as it is not safe there & we don’t want to take a chance. pic.twitter.com/xWnGooniSD
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) March 17, 2023
यूएई मे हो सकता एशिया कप का आयोजन
इस मुद्दे पर आगे बात करते हुए हरभजन ने कहा कि, “देखिए इंडिया पाकिस्तान के सीरीज को देखते है लेकिन उस समय के हालत ठीक हुई थी तब हुए थे। देशों के हालत ठीक हो तभी होनी ये सीरीज ऐसा मेरा मानना है” आपको बता दे पाकिस्तान मे खिलाड़ियों के सुरक्षा को लेकर सभी क्रिकेट बोर्ड इसको लेकर की सवाल उठाते रहते है। जैसे जैसे एशिया कप की आगाज की तारीख पास या रही है उसके साथ ही फैंस की धड़कन भी तेज हो रही है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट के सूत्रों ने बताया कि एशिया कप गतिरोध के समाधान में पाकिस्तान मेजबान बना रह सकता है और भारत को संयुक्त अरब अमीरात में अपने मैच खेलने की पेशकश की जा सकती है। इससे पहले 4 फरवरी को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की एक इमरजेंसी मीटिंग बहरीन में आयोजित की गई थी। पीसीबी प्रमुख नजम सेठी और जय शाह का आमना-सामना होने के बावजूद फिलहाल एशिया कप के आयोजन पर निर्णय टाल दिया गया है।