Team India: टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. दो मैचों में जीत के साथ भारतीय टीम अब तीसरे वनडे के लिए उज्जैन पहुँच चुकी है. तीसरा वनडे मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. इस मैच से पहले कुछ खिलाड़ी उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर में भगवान के की प्रात: आरती में शामिल हुए. इसमें सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के अलावा सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्य भी हैं.
भगवान के दरबार में पंत के लिए मांगी दुवाएं
तीसरे वनडे मैच से पहले भारतीय खिलाड़ी (Team India) उज्जैन में मंदिर में भस्मारती में शामिल हुए. इस दौरान सभी खिलाड़ी एक दम पारम्परिक कपड़ों में नज़र आये और एक दम सामान्य लोगो की तरह ही उन्होंने इस आरती में हिस्सा लिया. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), कुलदीप यादव भी काफी भक्ति भावना में भगवान की आरती का आनंद उठाते नज़र आए. भारतीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने कहा,
‘हमने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. उनकी वापसी हमारे लिए काफी अहम है. हम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही सीरीज जीत चुके हैं, उनके खिलाफ फाइनल मैच का इंतजार है.’
उन्होंने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर आकर बहुत अच्छा लगा और मन शांत हो गया. 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से रुड़की जाते हुए ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया था, इसके बाद से ही वह अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी सफल सर्जरी हो गई है, लेकिन 6 से 8 महीने के बाद ही वह मैदान पर वापसी कर पाएंगे.
तीसरे वनडे को लेकर हम तैयार है
आखिरी वनडे से जुड़े सवाल पर सूर्यकुमार ने कहा कि हम (Team India) सीरीज जीत चुके हैं और इंदौर में होने वाले आखिरी वनडे के लिए भी टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है. बता दें कि रायपुर में हुए दूसरे वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था.
इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 108 रन पर ऑल आउट कर दिया था और जीत के मिले लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. रोहित शर्मा ने अर्धशतक ठोका था. सूर्यकुमार को बैटिंग का मौका नहीं मिला था.