टीम इंडिया ने WTC फाइनल के लिए शुरू की तैयारियां, पहली बार नई जर्सी में नजर आए राहुल द्रविड़ एंड कंपनी 1

टीम इंडिया :आईपीएल 2023 (IPL 2023) में 7 टीमों की दौड़ समाप्त ही चुकी है। जिनके खिलाड़ी अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियों के लिए इंग्लैंड पहुँच चुके हैं। इंग्लैंड के लंदन पहुंचकर टीम इंडिया के सदस्यों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दीं हैं। 

इसी बीच मंगलवार को बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम के किट स्पॉन्सर के लिए दुनिया की सबसे प्रसिद्ध कंपनी में से एक एडीडास (Adidas) को प्रायोजक के तौर पर जोड़ा है। आइए जानते हैंकितने साल और कितने रुपए में एडीडास को मिली है टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप। 

एडीडास बना टीम इंडिया का नया किट स्पॉन्सर

टीम इंडिया ने WTC फाइनल के लिए शुरू की तैयारियां, पहली बार नई जर्सी में नजर आए राहुल द्रविड़ एंड कंपनी 2

7 जून से टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। जिसके लिए टीम इंडिया के आधे से ज्यादा खिलाड़ी इंग्लैंड पहुँच चुके हैं। इसी बीच बीसीसीआई ने टीम इंडिया की किट के लिए नये स्पॉन्सर को ढूंढ लिया है। बीसीसीआई ने 5 साल के के लिए दुनिया की मशहूर स्पोर्ट्स कंपनी एडीडास को टीम इंडिया की किट का प्रायोजक बनाया है। एडीडास अब सीनियर मेंस टीम इंडिया, सीनियर वुमन टीम, इंडिया A, इंडिया B और अंदर 19 टीम को किट देगी ।

बीसीसीआई ने गुरुवार के दीं इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है कि, “भारतीय टीम की नई प्रशिक्षण किट का अनावरण करते हुए। साथ ही, डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारियां भी शुरू हुईं।”

ये खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए हुए रवाना

आईपीएल में प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों में मौजूद टीम इंडिया के सदस्य कोचिंग स्टाफ के साथ-साथ इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए इंग्लैंड के लंदन पहुँच चुके हैं। वहीं विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट लंदन के लिए रवाना हो चुके हैं।

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें जारी की है जिसमें कोच राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, फील्डिंग कोच टी दिलीप और बोलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे के साथ तेज गेंदबाज शार्दुल और उमेश यादव नजर आ रहे थे।

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजक्यिं रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर)। 

स्टैंडबाय : ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव। 

13 replies on “टीम इंडिया ने WTC फाइनल के लिए शुरू की तैयारियां, पहली बार नई जर्सी में नजर आए राहुल द्रविड़ एंड कंपनी”

Comments are closed.