VIDEO: ऑस्ट्रेलिया में भी आया सूर्यकुमार यादव के चौके-छक्कों का तूफ़ान, वर्ल्ड कप के वॉर्मअप मैच में भारत को दिलाई 13 रन से जीत 1

भारतीय टीम (Team India) टी20 विश्व कप की शुरुआत से पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेला. यह प्रैक्टिस मैच टी20 फॉर्मेट में खेला गया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाये. जवाब में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम बता दें कि रोहित शर्मा एंड कंपनी वर्ल्ड कप से पहले बेस्ट प्लेइंग-11 की तलाश में है. यह प्रैक्टिस मैच इसी का नतीजा था. जवाब में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया 145 रन ही बना पाई और भारत ने यह मैच 13 रन के अंतर से जीत लिया.

विदेशी धरती पर फीकी नहीं पड़ी सूर्या की चमक

Image

Advertisment
Advertisment

दरअसल, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी में दमखम नहीं दिखा. भारत की ओर से प्रैक्टिस मुकाबले में टीम सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर चला. सूर्या ने विदेशी सरजमीं पर अपनी चमक कम नहीं होने दी. उन्होंने 35 गेंदों में 52 रन बनाये. उनकी इस पारी में 3 छक्के और इतने ही चौके शामिल थे. हालाँकि, वो अपनी पारी और आगे नहीं ले जा सके.

मैच के 17वें ओवर में सूर्या ने अपना विकेट गंवा दिया. लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं है कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले सूर्या का विदेशी सरजमीं पर अर्धशतक वाकई ख़ास है. वो अपने इस अर्धशतक के माध्यम से टी20 वर्ल्ड कप से पहले विपक्षी टीमों के गेंदबाजों को करारा जवाब दे चुके हैं.

ताश के पत्तों की तरह बिखर गई Team India

Image

Advertisment
Advertisment

गौरतलब है कि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम (Team India vs Western Australia) की ओर से सूर्या के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली. कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 3 रन बनाये. वहीं, उनके साथ ओपनिंग करने उतरे ऋषभ पंत 9 रन बनाये. हार्दिक पंड्या ने महज 20 गेंदों में 29 रन बनाये. ऑलराउंडर दीपक हूडा ने 14 गेंदों में 22 रन की पारी खेली. बता दें कि भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी इस मुकाबले में फिसड्डी साबित हुई.

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer