Team India

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के संन्यास के बाद से लगातार टीम इंडिया (Team India) में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल रहे हैं, लेकिन अब बहुत जल्द पंत का तीन फॉर्मेट्स में से किसी एक में पत्ता कट सकता है. वो इसलिए क्योंकि मौजूदा समय में भारत के पास पंत को टक्कर देने के लिए तीन विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं. ऐसे में अब माना जा रहा है कि पंत के क्रिकेट करियर की आगे की राह काफी चुनौतियों से भरी रहने वाली है. तो चलिए इसी सिलसिले में आगे बढ़ते हुए टीम इंडिया (Team India) के उन तीन खिलाड़ियों के नाम जानते हैं..

ईशान किशन

ind vs eng Ishan Kishan rohit sharma t201 debtu match stormy innings - ईशान किशन ने खोला राज, टीम में इस खिलाड़ी के चलते वो कर पाए धमाकेदार आगाज - India TV

Advertisment
Advertisment

भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके ईशान किशन (Ishan Kishan) लगातार अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की शैली से सभी को प्रभावित कर रहे हैं. खासतौर पर अगर ईशान के पिछले एक साल के खेल को देखें तो उन्होनें आईपीएल समेत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना बहुत नाम कर लिया है और इस बात में कोई शक नहीं कि उनमें हुनर की कोई कमी नहीं है. यही वजह है कि वो अपने इसी हुनर से पिछले कुछ समय से लगातार टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने की दौड़ में बने हुए हैं. ईशान में जिस तरह की प्रतिभा है, उससे तो वो पंत का स्थान काटकर खुद उनकी जगह लेने का माद्दा रखते हैं.

संजू सैमसन

Happy B'day Sanju Samson: आईपीएल से टीम इंडिया में आने वाले संजू सैमसन संभाल सकते हैं धोनी की विरासत/Sanju Samson Birthday Special some special facts about Rajasthan Royals Team India ...

पिछले लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह की तलाश में लगा केरल का यह विस्फोटक बल्लेबाज अपनी लंबी-लंबी हिटिंग के साथ विकेटकीपिंग के लिए जाना जाता है. बता दें कि, संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि भारत के लिए आने वाले सालों में संजू एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हो सकते हैं. वैसे भी संजू धीरे-धीरे भारत की वनडे और टी20 टीम में तो जगह बना ही चुके हैं. जिसके बाद कह सकते हैं कि पंत के लिए अब टीम में चुनौतियां खड़ी हो चुकी हैं.

केएल राहुल

KL Rahul Injury Update BCCI Reveal Indian Batsman Availability For England Tour|KL Rahul इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे या नहीं? क्रिकेटर की फिटनेस को लेकर आया बड़ा अपडेट| Hindi News

Advertisment
Advertisment

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के असली स्टार बल्लेबाज तो केएल राहुल (KL Rahul) ही हैं जो किसी भी परिस्थिती और किसी भी पॉजिशन पर आकर टीम को मुसीबत से बाहर निकालने का दमखम रखते हैं. इतना ही नहीं राहुल का योगदान अब टीम इंडिया (Team India) में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भी काफी बड़ चुका है. क्योंकि जिस तरह से उन्होनें पिछले दो सालों में आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम से विकेटकीपिंग करते हुए अपना हूनर दिखाया है वो उनके भारत की टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल करने के काबिल बनाता है. ऐसे में राहुल भी पंत के मुसीबत कर सकते हैं.