रॉबिन उथप्पा : एशिया कप टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से पाकिस्तान और नेपाल के बीच होने वाले मुकाबले से होने वाली है. एशिया कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 02 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर करेगा. यह मुक़ाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. एशिया कप टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया ने 17 खिलाड़ियों का चयन किया है.
क्रिकेट फैन्स को पिछले वर्ष वर्ल्ड कप 2022 में हुए इंडिया और पाकिस्तान मैच के बाद से 02 सितंबर को होने वाले मुकाबले का इंतज़ार है. दोनों ही देशों के क्रिकेट फैंस यह उम्मीद कर रहे है कि इस एशिया कप टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुक़ाबले हों. इसी विषय पर बात करते हुए रॉबिन उथप्पा ने टीम इंडिया को लेकर एक भविष्यवाणी कर दी है कि टीम इंडिया पाकिस्तान को 3-0 से हराएगी.
रॉबिन उथप्पा ने जिओ सिनेमा के शो पर दिया बड़ा बयान
जिओ सिनेमा के शो आकाशवाणी में एशिया कप टूर्नामेंट में बात करते हुए रॉबिन उथप्पा ने कहा कि
” पाकिस्तान एक बहुत अच्छी टीम है। उनकी टीम में काफी सारे स्किलफुल खिलाड़ी हैं और साथ में बहुत सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी हैं। मुझे लगता है कि पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाले दोनों मुक़ाबले अच्छे होंगे और उम्मीद है कि हमें तीसरा मुक़ाबला भी देखने को मिलेगा. पाकिस्तान मैचों के लिए मेरी भविष्यवाणी हमेशा भारत के लिए 3-0 की होती है।”
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकते है तीन मुक़ाबले
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुक़ाबला 02 सितम्बर को खेला जाएगा. जिसके बाद टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच में दूसरा मुक़ाबला सुपर 4 स्टेज में हो सकता है. अगर दोनों ही टीम एशिया कप के फाइनल में पहुँचती है तो इंडिया और पाकिस्तान के बीच में तीन मुक़ाबले हो सकते है.
एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा।
बैकअप खिलाड़ी : संजू सैमसन
एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील
बैकअप खिलाड़ी: तैय्यब ताहिर